पुराने कपड़ों की है घर में भरमार, ऐसे कर सकते हैं सही तरह से रियूज

Reusing Old Clothes: चीजों को रिसाइकल करना या रियूज करके उन्हें दोबारा इस्तेमाल में लाना एक बेहद ईको फ्रेंडली स्टेप है. इससे आपकी काफी बचत भी होती है. घर के पुराने कपड़ों को आप इस तरह रियूज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Life Hacks: ऐसे करें अपने घर के पुराने कपड़ों को रियूज.

Reusing Old Clothes: हमारे घरों में अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिनका इस्तेमाल एक वक्त में खत्म हो जाता है लेकिन हम उन्हें फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं. चीजों को रिसाइकल (Recycle) करना या रियूज (Reuse) करके उन्हें दोबारा इस्तेमाल में लाना एक बेहद ईको फ्रेंडली विकल्प (Eco Friendly) है और पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है. इससे आपकी काफी बचत भी होती है. तो अगर आपके घर पर भी पुराने कपड़े पड़े हुए हैं जिनका आप इस्तेमाल तो करना चाहते हैं पर कहां और कैसे ये समझ नहीं पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान तरीके.

ऐसे करें पुराने कपड़ों को रियूज (Reuse your old clothes like this)

घर के पुराने कपड़ों से पायदान (Doormats) बनाना एक बेहतरीन विकल्प है. घर को साफ रखने के लिए पायदान का इस्तेमाल हम सभी के घर में होता है. इससे घर को साफ रखने में मदद मिलती है. पुराने कपड़ों को गोल-गोल घुमाकर आप पायदान तैयार कर सकते हैं. कपड़े अगर ज्यादा मात्रा में है तो आप बड़ा पायदान तैयार कर सकते हैं.

3. पुराने कपड़ों से बनाएं बैग्स

इन दिनों कपड़ों से बने बैग्स का काफी क्रेज है. इन बैग्स (Bags) को बनाने के लिए नए कपड़ों का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है बल्कि ज्यादातर बैग रिसाइकल किए हुए कपड़ों से तैयार किए जाते हैं. इन बैग्स को बनाते समय कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके इन्हें अट्रैक्टिव (Attractive) लुक दिया जा सकता है.

4. फ्रिज या वाशिंग मशीन कवर बनाएं

Advertisement

पुराने कपड़ों से आप अपनी वॉशिंग मशीन के लिए कवर बना सकते हैं. इसके लिए आपको चादर के कपड़े की जरूरत पड़ेगी यानी किसी पतले कपड़े का इस्तेमाल आप इसके लिए कर सकते है. इससे आपका वाशिंग मशीन न केवल चूहों से बल्कि गंदगी से भी सुरक्षित रहेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह
Topics mentioned in this article