Republic Day: जब नेल्स पर चढ़ेगा भक्ति का रंग, तो हर कोई आपके स्टाइल को देखकर कहेगा  'भारत माता की जय'

Republic Day 2022: इन खूबसूरत नेलआर्ट्स से आपके पूरे लुक में चार चंद लग जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tricolor Nail Art: ये खूबसूरत नेल आर्ट आप भी आसानी से बना सकते हैं.

Republic Day Style: गणतंत्र दिवस पर तैयार होने की खुशी ही कुछ और होती है. हर तरफ तिरंगे के रंग दिखाई पड़ते हैं और उसी रंग में खुदको ढालने की अनुभूति ही मन में उमंग भरने के लिए काफी होती है. बच्चे हों या बड़े सभी को चेहरे, कपड़ों और एक्सेसरीज में भी तिरंगे के तीनों रंगों को पहनना अच्छा लगता है. अब जब बात पूरे लुक की हो तो भला आप अपने खूबसूरत नेल्स को क्यों पीछे छोड़ें. नेल्स भी तो भक्ति के रंग में रंगे होने चाहिए ना. आइये कुछ आसानी से बनाए जा सकने वाले नेलआर्ट्स (Tricolor nail art) की तरफ नजर डालें. आप इन्हें अपने नेल्स पर बनाएंगे तो आपका पूरा लुक निखर उठेगा.

ये नेल आर्ट बेहद आसान है. बेसिक वाईट नेलपेंट का एक कोट करके तिरंगे रंग के नेलपेंट के स्ट्रोक्स लगाए गए हैं.

Advertisement

इस नेलआर्ट में स्पंज में नेलपेंट नेल्स पर डैब करते हुए लगाया गया है.

Advertisement

ब्रश स्ट्रोक वाली इस नेलपेंट को लगाने के लिए सबसे पहले क्लीयर बेस कोट लगाएं और फिर बाकी रंगों से डिजाइन बनाते हुए उन्हें लगाएं.

Advertisement

Advertisement

इस नेलपेंट को आप गोलाई में लगाएं और फिर टूथपिक की मदद से डिटेलिंग दें.

आपके पास नेलआर्ट किट हो तो ये लुक आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं. बस, बेस कोट के बाद पैटर्न को पेस्ट कर देना है.

इस नेलआर्ट को बनाना बेहद आसान है. आपको बस तीनों रंगों को लगाकर पतले पिन वाले ब्रश की मदद से उसके ऊपर चक्र का डिजाइन बना लेना है.

इस खूबसूरत नेलआर्ट में थोड़ी डिटेलिंग वाला काम है, लेकिन अगर आप फोकस करते हुए इसे बनाएंगे तो यकीनन इसे बखूबी लगा सकेंगे.

  

दिल्ली का रायसीना हिल का इलाका रोशनी से जगमगाया

Topics mentioned in this article