Republic day 2024 : NCC कैंप में नॉर्थ ईस्ट का पहला 'ऑल गर्ल बैंड' गणतंत्र दिवस परेड में हो रहा शामिल

 13-15 साल की लड़कियां, पूरे देश में एनसीसी की पहुंच को उजागर करते हुए, उत्तर पूर्व की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
'कदम कदम बढ़ाए जाए', 'ताकत वतन की हमसे है',' विजय भारत', 'सारे जहां से अच्छा', 'आए वतन', 'जय हो', जैसे देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देगा.

NCC Republic-Day camp : देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड NCC कैंप में नॉर्थ ईस्ट से आया छात्राओं का बैंड भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. आपको बता दें कि पहली बार, उत्तर पूर्व की 45 लड़कियों का एक बैंड राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में भाग ले रहा है. 13-15 साल की लड़कियां, पूरे देश में एनसीसी की पहुंच को उजागर करते हुए, उत्तर पूर्व की समृद्ध सांस्कृतिक (NE NCC Republic day camp) विरासत का प्रदर्शन कर रही हैं.

Republic day 2024 : 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने में होता है अंतर

बैंड का प्रबंधन करने वाले अधिकारी में दो पूर्वोत्तर स्कूलों के छात्र शामिल हैं, एक कोहिमा (Kohima) तो दूसरा गुवाहाटी से है. कोहिमा कैडेट्स 1 नागालैंड गर्ल्स बीएन एनसीसी से संबंधित हैं, जबकि गुवाहाटी आसाम  1 बीएन एनसीसी से है.

इस बारे में बात करते हुए नॉर्थ ईस्ट की ऑल गर्ल बैंड की कैडेट ने कहा ये सपने का पूरे होने जैसा है. हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. हालांकि हमारे पेरेंट्स थोड़े परेशान थे लेकिन यहां पर सबकुछ अच्छे से मैनेज हो गया.

Advertisement

Republic day slogan and quote: बच्चों को गणतंत्र दिवस पर सिखाएं देशभक्ति से सराबोर ये नारे 

नॉर्थ ईस्ट का 'ऑल गर्ल बैंड'  (all girl band) 'हम होंगे कामयाब', 'कदम कदम बढ़ाए जाए', 'ताकत वतन की हमसे है',' विजय भारत', 'सारे जहां से अच्छा', 'आए वतन', 'जय हो', जैसे देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Holi और Jumma पर फिर हुई तल्ख बयानबाजी, अब Darbhanga की Mayor बोलीं- दो घंटे रोकी जाए होली
Topics mentioned in this article