Republic Day 2022: 'दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है' गणतंत्र दिवस पर इन नेताओं और सेलेब्स ने कुछ यूं किया विश

Republic Day 2022 Wishes: आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Republic Day: गणतंत्र दिवस पर अपनों को WhatsApp और Facebook पर ये खास मैसेज भेजकर दें बधाई.

Republic Day 2022 Wishes : 26 जनवरी के दिन ही साल 1950 में देश में संविधान (Indian Constitution) लागू किया गया था. तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इस मौके पर सभी एक दूसरे को देशभक्ति के मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं. 

गणतंत्र दिवस इन नेताओं और सेलेब्स ने कुछ इस तरह किया विश  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'कू' (Koo App) पर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. 
 

Advertisement
Koo App
सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 26 Jan 2022
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  'कू' (Koo App) पर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!

Advertisement

Advertisement

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने  'कू' (Koo App) पर  सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. 

फिल्म निर्माता, सुभाष घई (Subhash Ghai) ने  'कू' (Koo App) पर  सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. 

दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) ने  'कू' (Koo App) पर  सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, सभी को बधाई!  जय हिंद! वंदे मातरम!

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!
Happy Republic Day 2022

Add image caption here

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day 2022

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day 2022

 राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2022

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.
Happy Republic Day 2022


इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Happy Republic Day 2022

देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम,
Happy Republic Day 2022

अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
Happy Republic Day 2022

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
Happy Republic Day 2022

मां तुझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही है मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आंचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा
Happy Republic Day 2022

दिल्ली का रायसीना हिल का इलाका रोशनी से जगमगाया

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'