Republic Day: विकी कौशल के ये Kurta Looks आप पर भी चढ़ाएंगे देशभक्ति का रंग, गणतंत्र दिवस पर पहनने के लिए हैं परफेक्ट 

Republic Day: विकी कौशल से लीजिए फैशन टिप्स और इस गणतंत्र दिवस पर उनकी ही तरह दिखिए स्टाइलिश और स्मार्ट.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Republic Day 2022: Vicky Kaushal के कुरता लुक्स को आप भी कर सकते हैं कैरी.

Republic Day Looks: बॉलीवुड के गबरू मुंडे विकी कौशल ( Vicky Kaushal) लड़को के लिए किसी फैशन आइकन से कम नहीं हैं. वे जो भी पहनते हैं उनपर बेहद स्टाइलिश लगता है. चाहे वे कैजुअल टीशर्ट ही क्यों ना पहन लें हैंडसम ही दिखते हैं. इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि Republic Day दस्तक दे चुका है. इस दिन देशभक्ति के रंग में रंग जाने का, दिल खोल कर रंग दे बसंती गाने पर नाचने का और पंतग उड़ाने का अपना ही एक अलग मजा होता है. इसलिए आपको ओवरऑल कुछ कंम्फर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहिए, आखिर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट भी तो करनी होती है. एक्टर विक्की कौशल के ये कुर्ता लुक्स ( Vicky Kaushal Kurta Looks) ऐसे ही हैं जिन्हें आप बेजिझक गणतंत्र दिवस पर पहन सकते हैं. 

वाइट कलर तिरंगे का भी हिस्सा है और अपने आप में भी क्लासी है. इस एवरग्रीन वाइट कुरते को विक्की ने बिना किसी एक्सट्रा एक्सेसरी के पहना है. 

Advertisement

इस फोटो में विक्की एकबार फिर वाइट में नजर आ रहे हैं लेकिन इसबार उन्होंने कुरते के ऊपर वाइट वेस्ट भी पहना हुआ है. अगर किसी दोस्त के घर इस दिन शिरकत करनी हो या दावत पर जाना हो तो ये लुक आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. 

Advertisement

Advertisement


बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन  Amitabh Bachchan) के साथ बैठे विक्की ने लैवेंडर कलर का कुरता और वाइट पाजामा पहन रखा है. उन्होंने इस कुरते के साथ ऑफ वाइट वेस्ट पहना है. इस कुरते को पहन रिपब्लिक डे ( Republic Day 2022) पर आप सबसे अलग और स्मार्ट लगेंगे.   

Advertisement

अगर आप का स्टाइल भी विक्की की तरह ही सबसे अलग और हटकर है तो ये ग्रे कुरता भी आप पहन सकते हैं. ये छत पर भांगड़ा करने के लिए बेस्ट है. विक्की ( Vicky Kaushal) ने स्ट्राइप वाले इस कुरते पर गले में मैचिंग स्कार्फ लिया है. अपने लुक को विक्की ने ब्लैक सनग्लासेस लगाकर पूरा किया है. 

दिल्ली का रायसीना हिल का इलाका रोशनी से जगमगाया

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article