Republic Day 2022 : देशभक्ति का जश्न हो जाएगा डबल, जब तिरंगा मेकअप कर आप कहेंगी जय हिंद

Republic Day 2022: अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि Republic Day पर किस तरह करें देश के प्रति अपनी फिलिंग्स को एक्सप्रेस, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ट्राई कलर मेकअप के बारे में, इसके जरिए आप तिरंगा अपने चेहरे पर सजा सकते हैं या तिरंगा मेकअप कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Republic Day 2022: ये मेकअप आपको देगा अलग लुक साथ ही आपकी फीलिंग को एक्सप्रेस करने में करेगा आपकी मदद.

Republic Day: हर साल हम 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाते हैं. हर कोई इस दिन देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आता है. कई लोग तीन रंगों की ड्रेस पहने दिखाई देते हैं, तो कई लोग तिरंगा अपने घर पर फहराते हैं. अलग-अलग तरह से भारतीय अपने देशभक्ति की भावना का इजहार करते हैं. अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि गणतन्त्र दिवस पर किस तरह करें देश के प्रति अपनी फिलिंग्स को एक्सप्रेस, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ट्राई कलर मेकअप के बारे में, इसके जरिए आप गणतन्त्र दिवस के जश्न में तिरंगा अपने चेहरे पर सजा सकते हैं. ये मेकअप आपको देगा अलग लुक साथ ही आपकी फीलिंग को एक्सप्रेस करने में करेगा आपकी मदद. जाने कैसे कर सकते हैं आप मेकअप.

Photo Credit: insta/jhanvi.makeupartist

1. इस दिन खास तिरंगे वाले आउटफिट के साथ आप अपनी आंखों को भी तिरंगे के रंग में तब्दील कर सकते हैं. आंखों का मेकअप करने के लिए आपको केसरी, हरे और सफेद रंग के आईशैडो और काजल की जरूरत पड़ेगी.

2. अगर तीन रंग का मेकअप आंखों पर करना आपको मुश्किल लग रहा है तो आप आंखों का मेकअप थोड़ा डिफरेंट स्टाइल से भी कर सकते हैं. इसके लिए आंखों पर केसर रंग का आईशैडो, ब्लश को हरा और काजल सफेद रंग का भी लगा सकते हैं. आप चाहें तो माथे पर सफेद रंग की छोटी सी बिंदी आप के इस सिंपल लुक को कंप्लीट कर सकती है.

Advertisement

3. अगर आप पूरे फेस पर ट्राई कलर मेकअप करना चाहते हैं तो तिरंगे के तीनों रंगों को लेकर अपने गालों पर तिरंगे के ही डिजाइन उकेर सकती हैं. ये देखने में बहुत अच्छा और बेहद ट्रेंडी लुक देता है.

Advertisement


4. अगर आपको ट्राई कलर ड्रेस के साथ सिंपल लुक पसंद है तो आप आंखों के ऊपर और नीचे ऑरेंज और ग्रीन कलर से आई मेकअप कर सकते हैं. इस मेकअप को कंप्लीट करने के लिए वाइट स्टोन बिंदी या फिर वाइट कलर की एक्सेसरीज भी कैरी कर सकते हैं 

Advertisement

5. अगर आपको ज्यादा ग्लैमरस आई मेकअप पसंद है तो गालों पर ट्राई कलर मेकअप के साथ ही आप ब्लू कलर का लाइनर अपनी आंखों में लगा सकते हैं. ये आपको ट्राई कलर के साथ ही बहुत ही कूल और ग्लैमरस लुक देगा.

Advertisement

दिल्ली का रायसीना हिल का इलाका रोशनी से जगमगाया

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article