Rekha DIY Hair Mask: 70 की उम्र में भी कमर जितने लंबे हैं रेखा के बाल, एक्ट्रेस ने खुद बताया था काले-घने बालों का सीक्रेट

Rekha DIY Hair Mask: 70 की उम्र में भी रेखा के बाल उतने ही घने, मजबूत और चमकदार नजर आते हैं. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में अपने घने बालों का सीक्रेट बताया था. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों के लिए खास नुस्खा आजमाती हैं रेखा

Rekha Hair Care Tips: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा न केवल अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लाखों फैंस हैं. खासकर आज के समय में जहां कम उम्र में महिलाएं बालों के सफेद होने या हेयरफॉल से परेशान रहती हैं, वहीं 70 की उम्र में भी रेखा के बाल उतने ही घने, मजबूत और चमकदार नजर आते हैं. ऐसे में हर कोई उनका हेयर केयर सीक्रेट जानना चाहता है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए जानते हैं इस उम्र में भी रेखा के घने, काले और मजबूत बालों का राज-

धूल-धूल हुआ दिल्ली-NCR, घर से बाहर निकलने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बज जाएगी गले की बैंड

बालों के लिए खास नुस्खा आजमाती हैं रेखा 

दरअसल, रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था वे अपने बालों पर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं. इससे अलग बालों की देखभाल के लिए वे एक खास घरेलू नुस्खा फॉलो करती हैं.

Advertisement

सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि वे अपने बालों में अंडे, दही और शहद से बना एक खास हेयर मास्क लगाती हैं. ये मास्क उनके बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है. 

Advertisement
कैसे बनाएं रेखा जैसा हेयर मास्क?
  • इस DIY हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक अंडा लें और उसे अच्छे से फेंट लें. 
  • इसके बाद अंडे में जरूरत के हिसाब से थोड़ा दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें. 
  • फिर इसमें दो चम्मच शहद डालें और एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें.
  • इतना करते ही आपका हेयर मास्क बनकर तैयार हो जाएगा. 
  • इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं और 20 मिनट के बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.
कैसे पहुंचाता है फायदा?

रेखा के मुताबिक, यह हेयर मास्क न केवल बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है, बल्कि बालों को जरूरी प्रोटीन और नमी भी देता है. मास्क में मौजूद अंडा बालों को प्रोटीन देता है, जिससे बाल मजबूत बनते हैं. दही बालों को कंडीशन करता है और शहद स्कैल्प पर नमी और ठंडक बनाए रखने में असर दिखाता है.

Advertisement

वहीं, हेयर मास्क से अलग इंटव्यू में आगे बात करते हुए रेखा ने बताया था कि वे हफ्ते में एक बार नारियल तेल से बालों की मालिश भी जरूर करती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस रेखा जैसे घने, मजबूत और शाइनी बालों के लिए आप भी इन तरीकों को आजमाकर देख सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह
Topics mentioned in this article