टेस्ट ही नहीं हेल्थ के लिए भी वरदान से कम नहीं है लाल अंगूर, दिल से लेकर किडनी तक को रखता है ठीक

Red Grapes Benefits : लाल अंगूर को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन ए और सी, एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन , कैल्शियम, कॉपर जैसे मिनरल्स हमारी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
R

Health Benefits Red Grapes: अंगूर को हेल्थ (Health) के लिए बहुत फायदेमंद फल माना जाता है. इस फल की खास बात यह है कि यह टेस्ट में भी बहुत अच्छा होता है और बच्चे लेकर बुजुर्ग तक इसे चाव से खाते हैं. अंगूर कई किस्में होती है और आम तौर पर उन्हें उनके रंग से पहचाना जाता है. यह लाल, काला और हरे रंग में मिलता है. लाल अंगूर (Red grapes) को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लाल अंगूर विटामिन ए और सी, एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन , कैल्शियम, कॉपर जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है. ये सभी हमारी बॉडी के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व हैं. आइए जानते हैं लाल अंगूर से सेहत को होने वाले फायदे (Benefits of red grapes) …..

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घने और शाइनी बाल कैसे उग आए, जानना चाहते हैं राज तो ये है वह कमाल

लाल अंगूर से सेहत को होने वाले फायदे (Benefits of red grapes)

बेहतर इम्यून सिस्टम

नियमित रूप से लाल अंगूर खाने से इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बोंन्स के साथ साथ डाइजेस्टिव सिस्टम को भी ठीक से काम करने में मदद करते हैं.

आंखों की सेहत

लाल अंगूर को आंखों की सेहत को भी बेहतर रखने के लिए अच्छा माना जाता है. लाल अंगूर ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने, आंखों के सूजन को कम करने में करता है. लाल अंगूर के नियमित सेवन से मोतियाबिंद से बचाव होता है.

Advertisement

बीपी पर कंट्रोल

लाल अंगूर खाने से बीपी को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड दिल को बीमारियों से बचाने का काम करते हैं इससे हृदय की सेहत भी बेहतर रहती है.

Advertisement

किडनी पर अच्छा असर

लाल अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण किडनी की समस्याओं से बचाने के काम आते हैं. एंटीऑक्सीडेंट खून को साफ़ करते हैं और किडनी की समस्याओं  के जोखिम को भी कम करने में मदद करते हैं.

Advertisement

बेहतर डाइजेशन

लाल अंगूर मौजूद पोटैशियम और फाइबर पाचन को बेहतर रखने में मदद करते हैं. पाचन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे लोगों को अपनी डाइट में लाल अंगूर जरूर शामिल करना चाहिए.

Advertisement

कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल

लाल अंगूर से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने में  मदद मिलती है.  अपने डाइट में लाल अंगूर को शामिल करने से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होने लगता है. यह याददाश्त और ब्रेन हेल्थ को बेहतर कर अल्जाइमर के खतरे को भी कम करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: तबाही, मलबा और निराशा, Gaza के हृदय विदारक दृश्य | Benjamin Netanyahu | NDTV India
Topics mentioned in this article