Hibiscus flower for Skin Care: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती है. इसके लिए आज कल कई तरह के महंगे क्रीम, लोशन से लेकर ट्रीटमेंट तक करवाए जाते हैं. हालांकि महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट की जगह कई नैचुरल चीजों से मनचाहा रिजल्ट पाया जा सकता है. कई तरह के फूलों और पत्तियों का यूज लंब समय से किया जाता रहा है. ऐसा ही एक फूल है, जो स्किन से लेकर हेयर केयर में काफी ज्यादा यूज किया जाता है. गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) से स्किन को कई तरह का फायदा होता है. स्किन पर इस फूल का असर (Hibiscus flower for Skin care) बोटॉक्स की तरह होता है. यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है जिससे स्किन यंग और ग्लोइंग नजर आती है. आइए जानते हैं स्किन केयर में गुड़हल के फूल के फायदे (Benefits of Hibiscus flower) और इसे यूज करने का तरीका.
गुड़हल के फूल में गुण (Properties of Hibiscus flower)
गुड़हल के फूल में पोटेशियम, थियामीन, मैलिक एसिड और पाइथन मौजूद होता है और ये सभी स्किन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण स्किन को इंफेक्शन में बचाने और जल्दी हील करने में मदद करता है.
गुड़हल के फूल को स्किन केयर में ऐसे करें शामिल (How to include hibiscus flower in skin care)
गुड़हल वाटर (Hibiscus Water For Glowing Skin)
गुड़हल का पानी बनाने के लिए बर्तन में पानी उबालें और इसमें दो से तीन गुड़हल के फूल डाल लें. पानी उबल जाने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. पानी के ठंडा हो जाने पर उसका यूज चेहरे को धोने के लिए करें. यह टोनर की तरह काम करता है और इससे त्वचा पर निखार आ जाता है. गुड़हल के फूल के इस पानी को शीशी में भरकर कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं और सोने से पहले कॉटन की मदद से फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. स्टोर करने के लिए गुड़हल के फूल का पानी बनाने के लिए मिनरल वाटर का यूज करें.
गुड़हल के फूल का फेस पैक (Hibiscus Face Pack)
स्किन केयर के लिए गुड़हल के फूल का फेसपैक बनाकर भी यूज किया जा सकता है. गुड़हल के फूल का फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूल को अच्छी तरह से साफ कर पीस कर पेस्ट बना लें. इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट लगाने से पहले कुछ बूंद गुला बजल मिलाएं. फेस पैक को फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर साफ करें. इस फेस पैक का कुछ समय यूज करने के बाद स्किन पर बदलाव साफ नजर आने लगेगा. इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगाया जा सकता है. गुड़हल का फेस पैक हर तरह के स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आपको गुड़हल के फूल से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
गुड़हल के फेस पैक के फायदे (Benefits of Hibiscus Face Pack)
- गुड़हल का फेस पैक स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. डेड स्किन सेल्स साफ हो जाने से स्किन साफ ओर ग्लोइंग हो जाती है.
- गुड़हल के फूल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं.
- गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को ठंडक देता है इससे जलन और इचिंग की परेशानी कम होती है.
- गुड़हल के फूल के फेस पैक से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है.
- गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद कर रिंकल्स को कम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.