हरियाली तीज पर माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी के इन ग्रीन लुक्स को करें रिक्रिएट

Hariyali Teej look 2023 : माधुरी और शिल्पा के ट्रेडिशनल लुक जिन्हें आप हरियाली तीज रक्षाबंधन पर रीक्रिएट कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Celebrity look : माधुरी और शिल्पा के ट्रैडिशनल लुक जिन्हें आप हरियाली तीज रक्षाबंधन पर रीक्रिएट कर सकती हैं.

Hariyali Teej Green Ethnic Looks:  हरियाली तीज और रक्षाबंधन आने वाला है. ऐसे में यकीनन आपकी तैयारियां जोरों पर चल रही होंगी. पर क्या आपने अब तक हरियाली तीज और रक्षाबंधन (Hariyali Teej And Rakshabandhan) को लेकर अपना लुक डिसाइड कर लिया है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की दो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दीवाज़ के वो एथनिक लुक (Ethnic Looks) जिन्हें आप रीक्रिएट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगेंगी. हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की. दोनों ही एक्ट्रेसेस का नाम बॉलीवुड की मोस्ट फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस में लिया जाता है. तो चलिए आपको दिखाते हैं माधुरी और शिल्पा के ट्रेडिशनल लुक जिन्हें आप हरियाली तीज और रक्षाबंधन पर रीक्रिएट कर सकती हैं.  खास तौर पर हरियाली तीज में हरे रंग की ट्रेडिशनल वेयर के लिए ये परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं. 

 शिल्पा शेट्टी वैसे तो हर लुक में कमाल लगती हैं, लेकिन इस एमराल्ड ग्रीन रफल साड़ी को शिल्पा ने जिस तरह मैचिंग शिमरी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है वो देखने में परफेक्ट लग रहा है. अगर आप चाहें तो अपने किसी लहंगे को मॉडर्न टच देते हुए इस तरह ड्रैप कर सकती हैं. 

 मौका चाहे कोई भी हो सिल्क की साड़ी हमेशा ही ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल लगती है, बिल्कुल माधुरी दीक्षित की इस लुक की तरह. इस तस्वीर में माधुरी ने ऑरेंज बॉर्डर वाली ग्रीन सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. हमेशा की तरह इस एथनिक लुक में भी माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए धक-धक गर्ल नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और माथे पर मराठी बिंदी लगाए हुए नज़र आ रही हैं. 

 अगर आप ग्रीन में कुछ डिफरेंट कलर पहनना चाहती हैं तो हरियाली तीज पर शिल्पा शेट्टी की तरह नियॉन ग्रीन कलर की हैवी सीक्वेंस साड़ी को पिंक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर के पहन सकती हैं. अपने इस लुक को आप सिल्वर टोन एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट कर सकती हैं. 

 अगर इस हरियाली तीज या रक्षाबंधन आप साड़ी  की जगह लहंगा पहनना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस ग्रीन फ्लोरल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. इस तस्वीर में माधुरी ने ग्रीन कलर के फ्लोरल लहंगा मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना हुआ है जिसे उन्होंने हाथों में चूड़ी और चांद बालियों के साथ अट्रैक्टिव लुक दिया है.

Advertisement

 माधुरी की तरह शिल्पा शेट्टी का ये लहंगा बेहद खूबसूरत है. शिल्पा ने इस तस्वीर में अपने कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ जिग जैग डिजाइन का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है, जिसे मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है. बहुत ही लाइट मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ शिल्पा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

 वहीं इस तस्वीर में माधुरी ने ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. माथे पर छोटी सी बिंदी और लाइट मेकअप के साथ कानों में पड़े झुमके माधुरी के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: 2014 से 2025 तक कुछ यूं मनाई PM Modi ने दिवाली! | Diwali Special | NDTV India