झुर्रियों को दूर करने में काम आएगी रसोई की यह एक चीज, जान लें लगाने का सही तरीका और त्वचा पर होने वाले फायदे

Wrinkles Home Remedies: झुर्रियों को चाहे पूरी तरह हटाया ना जा सके लेकिन कुछ चीजों की मदद से इन्हें हल्का किया जा सकता है. यह घरेलू नुस्खा झुर्रियों पर बेहद कारगर साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Anti-Ageing Mask: चेहरे की कसावट को बनाए रखता है यह घरेलू उपाय. 

Home Remedies: समय के साथ-साथ चेहरे पर भी उम्र बढ़ने के निशान दिखने लगते हैं. हालांकि, यह प्राकृतिक क्रिया है और इसे रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ उपाय इन झुर्रियों (Wrinkles) और लकीरों (Fine Lines) को हल्का करने में कारगर साबित होते हैं. इतना ही नहीं, यदि सही समय पर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखने लगें तो सालों तक त्वचा जवां और निखरी हुई बनी रहती है. कच्चा दूध (Raw Milk) भी रसोई की ऐसी ही एक चीज है जिसे झुर्रियों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कमाल का साबित होता है. 

झुर्रियों के लिए कच्चा दूध | Raw Milk For Wrinkles 

दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, प्रोटीन, बायोटिन, पौटेशियम और कैल्शियम पाया जाता है. वहीं, पके और कच्चे दूध में कई हद तक फर्क होता है. कच्चा दूध अनपेस्चुराइज्ड होता है और उपरोक्त गुणों से भरपूर भी जिस चलते यह सेहत ना सही लेकिन स्किन के लिए कई गुना बेहतर होता है. आप खासकर झुर्रियों को कम करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय इस साधारण से कच्चे दूध को अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) का हिस्सा बना सकते हैं. 

रोजाना चेहरे पर लगाए जाने पर कच्चे दूध में मौजूद पोषक तत्व झुर्रियों और चेहरे की लकीरों को हल्का करने लगते हैं. इसके अलावा, आप कच्चे दूध का मास्क (Milk Mask) भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए कच्चे दूध में केले और अनानास को मसल कर मिलाएं और फिर इसमें अलसी के बीजों का तेल डालें. अब इस मास्क को चेहरे पर तकरीबन आधा घंटा लगा कर रखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. 

Advertisement


इस मास्क के अलावा कच्चे दूध में पपीते का गूदा, विटामिन ई कैप्सूल, शहद और नींबू का रस मिलाकर भी 20 से 25 मिनट तक लगाया जा सकता है. चेहरे पर हफ्ते में एक बार मास्क लगाना त्वचा के लिए अच्छा होता है. 

Advertisement

ये भी हैं फायदे 

  • कच्चे दूध से चेहरे की झुर्रियां तो हटती ही हैं, लेकिन यह चेहरे के लिए एक अच्छे क्लेंजर की तरह साबित होता है. इसे चेहरे की गंदगी हटाने के लिए भी रोजाना लगाया जा सकता है. 
  • कच्चे दूध में 2 चम्मच ओट्स और एक चम्मच भरकर शहद मिलाकर चेहरे पर स्क्रब (Scrub) की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. 
  • केले के साथ कच्चे दूध को लगाने पर चेहरा मॉइश्चराइज होता है और चेहरे को नमी भी मिलती है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article