एक्ट्रे्स Raveena Tandon की बेटी Rasha खूबसूरती में मां से बिल्कुल भी नहीं हैं कम, देखें Photos

Raveena Tandon की बेटी राशा फैशन और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं, अपनी मां से भी नहीं. यकीन नहीं होता तो खुद देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rasha Thadani के स्टाइलिश लुक्स देखकर आपकी नजरें भी उनसे नहीं हटेंगी.

Rasha Thadani Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है. रवीना टंडन की खूबसूरती और स्टाइल के तो लोग हमेशा से कायल रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी छोटी बेटी मां से स्टाइल और सुंदरता के मामले में दस कदम आगे है. रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा थडानी की उम्र 16 साल है और इतनी सी ही उम्र में वे इंटरनेट सेन्सेशन बनती जा रही हैं. असल में शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया था और शादी के बाद उन्होंने 2005 में बेटी राशा को जन्म दिया.

राशा का फैशन सेंस उनके इंस्टा पोस्ट्स से साफ झलकता है. इस पोस्ट में आप राशा को पिंक क्रॉप वूलेन टॉप और कार्डिगन में देख सकते हैं. राशा ने इस क्यूट लुक को नैक चेन और सिल्वर हूप्स के साथ पूरा किया है.

वहीं, हैलोवीन पर ग्लैमर का तड़का लगाते हुए राशा इस ब्लैक लेदर बॉडीकोन ड्रेस को पहने नजर आ रही हैं. रेड लिप्स राशा के आउटफिट को और बोल्ड लुक दे रहे हैं.

Advertisement

अपनी मां रवीना के साथ सिंगर शॉन मेंडस के कॉन्सर्ट में पहुंची राशा ने इस फ्लोरल ड्रेस को कैरी किया. इस ड्रेस के बलून स्लीव्स और स्मोक्ड डिजाइन से राशा का लुक ब्रीजी और कॉन्सर्ट पर झूमने के लिए परफेक्ट लग रहा है.

Advertisement

राशा के बचपन की झलक और उनके नाना के लिए उनके प्यार को आप इस फोटो में साफ देख सकते हैं. अपने नाना को याद करते हुए राशा ने ये फोटो पोस्ट की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |
Topics mentioned in this article