Rasha Thadani Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है. रवीना टंडन की खूबसूरती और स्टाइल के तो लोग हमेशा से कायल रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी छोटी बेटी मां से स्टाइल और सुंदरता के मामले में दस कदम आगे है. रवीना टंडन की छोटी बेटी राशा थडानी की उम्र 16 साल है और इतनी सी ही उम्र में वे इंटरनेट सेन्सेशन बनती जा रही हैं. असल में शादी से पहले रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया था और शादी के बाद उन्होंने 2005 में बेटी राशा को जन्म दिया.
राशा का फैशन सेंस उनके इंस्टा पोस्ट्स से साफ झलकता है. इस पोस्ट में आप राशा को पिंक क्रॉप वूलेन टॉप और कार्डिगन में देख सकते हैं. राशा ने इस क्यूट लुक को नैक चेन और सिल्वर हूप्स के साथ पूरा किया है.
वहीं, हैलोवीन पर ग्लैमर का तड़का लगाते हुए राशा इस ब्लैक लेदर बॉडीकोन ड्रेस को पहने नजर आ रही हैं. रेड लिप्स राशा के आउटफिट को और बोल्ड लुक दे रहे हैं.
अपनी मां रवीना के साथ सिंगर शॉन मेंडस के कॉन्सर्ट में पहुंची राशा ने इस फ्लोरल ड्रेस को कैरी किया. इस ड्रेस के बलून स्लीव्स और स्मोक्ड डिजाइन से राशा का लुक ब्रीजी और कॉन्सर्ट पर झूमने के लिए परफेक्ट लग रहा है.
राशा के बचपन की झलक और उनके नाना के लिए उनके प्यार को आप इस फोटो में साफ देख सकते हैं. अपने नाना को याद करते हुए राशा ने ये फोटो पोस्ट की थी.