पुष्पा की श्रीवल्ली हर साड़ी को बना देती हैं खास, रश्मिका मंदाना के स्टाइल से यूं क्र‍िएट करें अपना Saree Look

Rashmika Mandanna Saree Look: रश्मिका मंदाना साड़ी लुक में भी बेहद हसीन लगती हैं. आप भी किसी फंक्शन में साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो उनके लुक्स से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashmika mandanna saree look photo : एक्‍ट्रेस रश्‍म‍िका मंदाना से इंस्‍पायर्ड ये साड़ी लुक आपको बना देंगे सबसे जुदा.

Rashmika Mandanna Saree Look: रश्मिका मंदाना का ट्रेडिशनल लुक हर बार दिल जीत लेता है. चाहे बात लहंगे की हो या साड़ी की, रश्मिका हमेशा अपने स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचती हैं. साड़ी के साथ साथ रश्मिका मंदाना का मेकअप (Rashmika Mandanna Latest Photoshoot), हेयरस्टाइल सब कुछ अप टू द मार्क होता है. रश्मिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक बार फिर ट्रेडिशनल अंदाज़ में कमाल लग रही हैं. उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की ऑर्गेंजा साड़ी (Rashmika Mandanna In Saree) पहनी है, जिस पर खूबसूरत सीक्विन और फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है. ये साड़ी उनकी बॉडी शेप को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही है.

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में रश्मिका


उनका ब्लाउज भी साड़ी के साथ बेहद अच्छा मैच कर रहा है. स्लीवलेस ब्लाउज चौड़े नेकलाइन के साथ थोड़ा मॉडर्न टच देता है. इसकी कढ़ाई भी साड़ी की तरह ही है, जिससे पूरा लुक एक जैसा और बैलेंस्ड लग रहा है. ब्लाउज़ की शीयर फुल स्लीव्स में एक अलग ही ग्रेस नज़र आती है, जो इसे त्योहारों के लिए परफेक्ट बनाती है.
रश्मिका ने अपने बालों को लो बन में स्टाइल किया है, जिससे उनके चेहरे और झुमकों पर फोकस जाता है. मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक टोन को चुना है. ग्लोइंग बेस, हल्का कंटूर, पिंकिश न्यूड लिप्स, शिमर आईशैडो, फ्लफी लैशेज़ और शार्प आइब्रो, सब कुछ बहुत ही नेचुरल और एलिगेंट लग रहा है.
ज्वेलरी में उन्होंने पिंक और गोल्डन टच वाले लंबे स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं. जो साड़ी के साथ खूब जंच रहे हैं. साथ ही एक रेड स्टोन वाली बड़ी रिंग भी उनके लुक में रॉयल फील ला रही है. एक नाजुक ब्रेसलेट भी उनके एक्सेसरी गेम को कंप्लीट कर रहा है. आप भी अगर किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार होने वाली हैं तो रश्मिका मंदाना के स्टाइल से टिप्स ले सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं उनके ऐसे ही कुछ खास अंदाज, जिसमें उन्होंने इंडियन साड़ी को बेहद स्पेशल बना दिया है.

एक कटोरी खा लिए ये पत्ते तो स्किन को मिलेगा विटामिन ए, सही होगा स्किन का टेक्सचर, Dermatologist ने बताया इन Leaves का नाम

गोल्डन साड़ी, ब्लू ब्लाउज

रश्मिका मंदाना इस पिक में बेहद यूनिक कॉम्बिनेशन में दिख रही हैं. उन्होंने कॉपरिश गोल्डन साड़ी के साथ ब्लू कलर का ब्लाउज पेयर किया है. बैंगल्स भी ब्लू ही कलर के हैं. सिंपल हेयर स्टाइल में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement

प्लेन साड़ी में दिलकश अंदाज

प्लेन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में रश्मिका मंदाना की खूबसूरती से नजरें हटाना मुश्किल है. नाजुक सी साड़ी के साथ उनका पूरा लुक नजाकत से भरपूर है. जिसे उन्होंने नेकलेस और हेयर एसेसरी के साथ कंप्लीट किया है. 

Advertisement

साड़ी भी लगे मॉर्डन

साड़ी भी ऐसा लिबास है जो कई बार मॉर्डन होने के मामले में वेस्टर्न आउटफिट पर भारी पड़ जाता है. रश्मिका मंदाना ने पुष्पा फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसी ही साड़ी चुनी. जिस पर पुष्पा और श्रीवल्ली लिखा था. स्टाइलिश बॉर्डर वाली साड़ी के साथ उन्होंने सिंपल ईयररिंग्स कैरी कर अपने लुक को खास बनाया.

Advertisement

गजरा और हैवी साड़ी

इस पिक में रश्मिका मंदाना हैवी डिजाइन वाली साड़ी में नजर आ रही हैं. डीप नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रश्मिका मंदाना ने हैवी नेकलेस वियर किया है. बालों में बन बनाकर उसे गजरे से सजाया है. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: Unity Day पर RSS पर प्रतिबंध की मांग क्यों? | Khabron Ki Khabar