रश्मि देसाई का एम्बेलिश्ड गाउन, हर ओकेजन के लिए है परफेक्ट

रश्मि देसाई के शानदार वॉर्डरोब में सेक्विन और ग्लिटर का अच्छा खासा कलेक्शन है, जो उनके लगभग सभी आउटफिट्स में नज़र आता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
व्हाइट गाउन में रश्मि देसाई स्टाइल गोल दे रही हैं

रश्मि देसाई का सोशल मीडिया हैंडल पूरी तरह से उनके ग्लैम और ग्लिट्ज के बारे में है. वह अपने हर फैशन आउटिंग्स में कमाल की लगती हैं. हाल ही में दिवा डिज़ाइनर लेबल जपनाह गंभीर के फ्लोर-लेंथ गाउन में नज़र आईं. स्ट्रैपी आउटफिट में बेज नेट बेस पर स्पेगेटी स्लीव्स, प्लंजिंग नेकलाइन और व्हाइट और ब्राउन कलर में लाइट बीडवर्क था. थाई-हाई फ्रंट स्लिट ने आउटफिट को स्टाइलिश लुक दिया. एक्सेसरीज के लिए, रश्मि ने इसे लाइट ब्रेसलेट और स्पार्कल हील्स के साथ मिनिमल रखा. अपने बालों को उन्होंने स्टाइलिश अपडू हेयर स्टाइल दिया था, रश्मि के मेकअप में शिमर आईलैशेज़, लाइट-कोहल्ड आईज़ और ग्लॉसी लिप शेड शामिल थे.

कोर्सेट ट्रेंड को अपनाने का रश्मि देसाई का तरीका एक फ्लोरल क्रॉप टॉप था. स्ट्रैपी कॉर्सेट टॉप में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी और इसके साथ व्हाइट हाई-वेस्टेड ट्राउजर का एक पेयर था. उन्होंने अपने मेकअप को शिमर आईलैशेज़, विंग्ड आईज़, कंटूर्ड चीक्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ न्यूट्रल रखा था. इस लुक के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था.

Advertisement

Advertisement

रश्मि देसाई का व्हाइट कलर के प्रति प्रेम उनकी कई स्टाइलिश क्लोसेट चॉइस में अक्सर देखा जाता है. उन्होंने हाल ही में क्लोदिंग ब्रांड Divalukky की मिडी ड्रेस का ऑप्शन चुना था, जिसमें वन-शोल्डर स्लीव थी. खूबसूरत पैटर्न ने मोनोक्रोमैटिक लुक को शानदार बना दिया था. रश्मि का टाइट बन हेयरस्टाइल और ग्लैम डैवी मेकअप लुक उन पर बेहद जच रहा था. 

Advertisement
Advertisement

रश्मि देसाई के व्हाइट आउटफिट्स को देखकर हमें भी व्हाइट कलर ड्रेसेस से प्यार हो गया है. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron
Topics mentioned in this article