आपको दिवाली के लिए रंगोली डिज़ाइन्स (Rangoli Design) दिखा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से खुद बना सकती हैं.
नई दिल्ली:
Rangoli Design: रंगोली के बिना दीवाली (Diwali) का त्योहार अधूरा होता है. जहां पहले दीपावली (Deepawali) के मौके पर बाज़ारों में सिर्फ दीए और लाइटें दिखती हैं वहीं अब हर तरफ दीवाली स्पेशल रंगोली (Diwali Special Rangoli) दिखती हैं. रंगोली के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन मार्केट में छाए रहते हैं. इतना ही नहीं अब बाज़ार में रंगोली बनाने के नए-नए टूल्स और छलनी भी आ गई हैं, जिनकी मदद से बेहद ही खूबसूरत रंगोली (Rangoli pics) बनाई जा सकती है. यहां आपको दिवाली के लिए रंगोली डिज़ाइन्स (Rangoli Design) दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से खुद से दीवाली (Diwali Rangoli) के दिन अपने घर पर बना सकते हैं.
दीवाली रंगोली के डिज़ाइन (Diwali Rangoli Design)
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?