Rangoli Designs 2020: दिवाली (Diwali 2020) के त्योहार को रंगों से भरने के लिए हर घर में रंगोली (Diwali Rangoli) बनाई जाती है. दीवारों पर लड़ियां, चौखट पर दीए और दरवाजे पर खूबसूरत रंगोली, ये सभी मिलकर दीपावली के त्योहार को और भी खास बना देते हैं. आजकल फूलों की रंगोली (Flower Rangoli) का खास ट्रेंड है. इस दिन लक्ष्मी पूजा (Lakshmi Puja) में फूलों के इस्तेमाल के साथ-साथ उनके स्वागत के लिए भी फूलों को बिछाया जाता है, ताकि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) खूब प्रसन्न हो और अपनी कृपा सभी पर बरसाएं. फूलों की रंगोली (Phoolo Ki Rangoli) देखने में भी खूबसूरत लगती है और उनकी खूशबू से पूरा घर भी महक उठता है. इस बार अगर आप भी अपनी चौखट को फूलों के सजाएं तो यहां दिए गए दिवाली स्पेशल रंगोली (Diwali Special Rangoli) को देखें.
बता दें, दिवाली 14 नवंबर और छोटी दिवाली 13 नवंबर को है. इन दोनों दिनों ही मां लक्ष्मी के लिए रंगोली बनाई जाती है. वहीं, हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. वहीं, अंग्रेजी या ग्रिगेरियन कैलन्डर के मुताबिक दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है.
फूलों से बनी रंगोली की डिजाइन (Rangoli Designs)
दीवाली से जुड़ी बाकी खबरें...
Diwali 2020: जानें, क्यों दीवाली पर बनाई जाती है रंगोली ? क्या है महत्व ?
Diwali 2020: इन 5 गैजेट गिफ्ट्स के साथ अपनों की दिवाली बनाएं और भी खास
Happy Dhanteras 2020: इन मैसेजेस से दोस्तों और करीबियों को दें धनतेरस की शुभकामनाएं
Dhanteras 2020: कब है धनतेरस, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व ?
Diwali 2020: जानें, दीवाली पर क्यों करते हैं भगवान कुबेर की पूजा, महत्व और पूजा विधि
Diwali 2020: कब है धनतेरस, दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज का शुभ मुहूर्त, जानें यहां