Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए बेस्ट हैं ये स्वादिष्ट पकवान, इन्हें बनाना भी है आसान 

Best Iftar Snacks: रमजान में इफ्तार के समय ये 5 लाजवाब पकवान बनाकर खाइए और सभी के साथ मिलकर इनका लुत्फ उठाइए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ramadan 2022: इफ्तार में खाने के लिए ये स्नैक्स बेस्ट हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रमजान में हर सुबह इफ्तार खाया जाता है.
  • इफ्तार में ये आसान से स्नैक्स बनाए जा सकते हैं.
  • ये स्वाद में भी उम्दा हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ramadan 2022: रमजान (Ramadan) का महीना शुरू होने को है और हर तरफ इसकी तैयारियां देखने को मिल रही हैं. मुस्लिम समुदाय में रमजान के दिन साल के सबसे महत्वपूर्ण दिन माने जाते हैं. एक महीने रोजे रखने पर व्रत खोलते वक्त इफ्तार (Iftar) खाया जाता है. आप इन आसान से पकवानों का अपने पूरे परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर लुत्फ उठा सकते हैं. तो देर किस बात की, आइए जानें इफ्तार में खाए जा सकने वाले ये स्वादिष्ट स्नैक्स (Snacks) कौन से हैं. 

5 बेस्ट इफ्तार स्नैक्स | 5 Best Iftar Snacks 

बोटी कबाब 

बोटी कबाब मेरिनेट किए मटन के टुकड़े होते हैं जिन्हें ग्रिल या बेक करके पकाया जाता है. यह स्नैक्स में खाने के लिए अच्छा चुनाव है. 

कीमा समोसा 

आलू वाले समोसे की ही तरह इस कीमा समोसे (Keema Samose) को बनाया जाता है, बस फर्क इतना है कि मसाले में आलू की जगह कीमा भरा जाता है. समोसे का आटा गूंथ कर बेल लें और मसालेदार कीमा मसाला अंदर भरकर तल लें. 

चिकन शवरमा 

चिकन शवरमा बहुत से लोगों की पसंद होता है. दही और मसालों में मेरिनेट करके इसे बनाएं और अलग-अलग चटनी के साथ सर्व करें.

नमकीन सेवइयां 

ये एक कमाल का स्नैक है. मीठी सेवइयां से बिलकुल अलग इसे भूंज कर बनाया जाता है. कड़ाई में सब्जियां तल कर इसे डालें और और अच्छे से पका कर खाएं. बच्चों को आप पास्ता स्टाइल में भी नमकीन सेवइयां बनाकर खिला सकते हैं. 

बिरयानी 

बिरयानी (Biryani) भारत के हर नॉनवेज व्यक्ति की पहली पसंद कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. इफ्तार में बिरयानी बनाकर खाएं और इसका आनंद लें.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article