टीवी के राम-सीता Gurmeet और Debina बनने वाले हैं माता-पिता, अगर आपका भी पहला बच्चा होने वाला है तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Gurmeet Debina Pregnancy Announcement: पावर कपल गुरमीत और देबीना के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. अगर आप भी पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gurmeet-Debina ने पहले बच्चे की खुशखबरी सभी से साझा की है.
नई दिल्ली:

टीवी जगत की मशहूर जोड़ी और राम-सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बैनर्जी (Debina Bonnerjee) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. गुरमीत और देबीना का यह पहला बच्चा है और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने दोस्तों और फैंस के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया है. गुरमीत ने देबीना के बेबी बंप के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वे अब तीन होने जा रहे हैं क्योंकि चौधरी जूनियर आने वाला है. उन्होंने सभी से अपनी दुआएं देने के लिए भी कहा.

देबीना की प्रेग्नेंसी (Debina Pregnancy) की खबर से सभी लोग बेहद खुश हैं और होने वाले माता-पिता को ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. इस पावर कपल ने साल 2011 में शादी की थी और अब 2022 में माता-पिता बनने वाले हैं. उनका खुदका ये पहला बच्चा होगा.

जब घर में पहला बच्चा आने वाला हो तो माता-पिता को बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. आप भी गुरमीत और देबीना की ही तरह पहले बच्चे को वेलकम करने वाले हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें.

  • बच्चे के जन्म से पहले माता-पिता बहुत तनाव लेने लगते हैं खासकर कि मां. कोशिश करें कि आप दोनों इस समय पर खुश रहें. वातावरण खुशी भरा होगा तो बच्चे पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा.
  • बच्चा जब पेट में हो तभी से उससे बातें किया करें. वह आपको पहचानने लगता है.
  • नौवा महीना लगते ही इस बात के लिए तैयार रहें कि आपको कभी भी अस्पताल जाना पड़ सकता है. पहले से सभी तैयारी करके रखें.
  • कोशिश करें कि बच्चे के जन्म के बाद बहुत ज्यादा लोग बच्चे के करीब न आएं, उसे संक्रमण का खतरा हो सकता है.
  • साफ-सफाई का खास ख्याल रखें. छोटी-छोटी चीजें बच्चे के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?