Rakshabandhan : जीतना है बहन का दिल तो उनकी राशि के अनुसार दें ये खास तोहफे, राखी बंधवाने का इस बार समय भी है खास

Raksha Bandhan 2023 Gifts for Sister : रक्षाबंधन पर बहन को उपहार देने का सोच रहे हैं, तो उनकी राशि के अनुसार उपहार चुनें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rakhi Gift : राखी पर ये खास तोहफे बहन को कर देंगे खुश.

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. बहनों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है के अपने भाइयों को राखी बांध सके. भाइयों के लिए पसंदीदा राखी तलाशने में वो व्यस्त हैं. साथ ही किचन में अलग अलग पकवान भी पकाने की तैयारी है ताकि भाई को बहना के घर का स्वाद हमेशा याद रहे. दूसरी तरफ भाई भी बहनों के लिए ऐसा उपहार तलाश रहे हैं कि बहन का दिल खुश हो जाए. ये थोड़ा मुश्किल काम है. जिसे आसान बनाने के लिए बहन की राशि का सहारा लिया जा सकता है. जिससे बहन खुश तो होगी ही आपको उपहार उसके लिए शुभ भी साबित होगा.

राशि अनुसार गिफ्ट | Gift According To Rakhi

मेष

बहन की राशि मेष है तो इस बार उसे एक्टिव वियर या खेल से जुड़ा सामान गिफ्ट करें. सैर पर निकलने की इच्छा है तो एम्यूजमेंट पार्क का टिकट दे सकते हैं.

वृष

बहन की पसंदीदा  चॉकलेट उसे उपहार में दें. इसके अलावा ट्रेंडी आउटफिट या भी लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

मिथुन

इस राशि की बहनों को नया नया सीखते रहने की ललक होती है. ऐसे में उन्हें क्रिएटिव चीजें, क्विज बुक्स या कुछ और तरह की लर्निंग किट गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

कर्क

कर्क राशि की बहन है तो उन्हें खाना पकाने का शौक जरूर होगा. उन्हें कुकिंग से जुड़े इक्विप्मेंट या कुकिंग की बुक गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

सिंह

इस राशि की बहने क्रिएटिव चीजें करने के साथ ही देखना और सुनना भी पसंद करती हैं. आप उन्हें मूवी टिकट, थियेटर टिकट या ऐसी ही किसी क्रिएटिव जगह घूमने का टिकट दे सकते हैं.

Advertisement

कन्या

कन्या राशि की बहनें हेल्थ को लेकर हमेशा सजग रहती हैं. हेल्थ से जुड़ा कोई इक्विपमेंट उन्हें गिफ्ट करेंगे तो उनका काम और आसान हो जाएगा.

तुला

तुला राशि की बहनों को सजना संवरना और टिप टॉप रहने शौक होता है. आप उन्हें ब्यूटी किट या एसेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं.

वृश्चिक

इस राशि की बहनों को कोई इंटरेस्टिंग नॉवल देना बेस्ट तोहफा होगा.

धनु

धनु राशि वाली बहनों को एडवेंचर का शौक होता है. इस राखी आप उन्हें एडवेंचर टूर की ट्रिप गिफ्ट कर सकते हैं.

मकर

मकर  राशि की बहनें स्वभाव से जुझारू होती हैं. उन्हें इंस्पिरेशनल बुक्स पसंद आ सकती हैं.

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को नई  टेक्नॉलॉजी के बारे में जानना पसंद होता है. उससे जुड़ा कोई इक्विपमेंट या फिर बुक उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

मीन

इस राशि की बहनें काफी इमोशनल होती हैं. उनके लिए आप पर्सनलाइज करवाए हुए गिफ्ट खरीद सकते हैं.

सही समय

इस बार राखी बंधवाने के समय में भी अंतर है. सुबह जल्दी राखी बंधवाने की जगह रात 9 बजकर 8 मिनट से शुरू होने वाला समय शुभ माना जा रहा है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका