भगवान कृष्ण के भक्त राधा के ये 7 नाम जरूर रखते हैं अपनी लाडली के, आप भी चुनें यह भक्तिभरा प्यारा नाम

Baby girl names in hindi : घर में बिटिया रानी हुई है, तो आप कान्हा के अतिप्रिय ये नाम रखकर अपनी बेटी को भाग्यशाली बना सकते हैं. दरअसल, राधा के ये नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय और लकी माने गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Radha rani names : राधा के इन नामों का अर्थ भी उन्हीं की तरह बहुत सुंदर है.

Baby Girl Name Baaed On Radha: अपनी लाडली के लिए किसी प्यारे से नाम की तलाश में हैं तो समझिए कि राधा नाम (Name) पर आपकी खोज खत्म हो सकती है. ये वही नाम है जिसे खुद श्याम की मुरली ही पुकारा करती थी. भजन भी तो यही कहता है कि ‘श्याम तेरी मुरली पुकारे राधा नाम…'. (Radha Name) अब अगर आप सीधे सीधे राधा ही नाम नहीं रखना चाहते तो इसी अर्थ के दूसरे नाम भी रख सकते हैं. ऐसे एक दो नहीं पूरे छह नाम हैं जो भगवान कृष्ण (Bhagwan Krishna) के लिए राधा ही हैं और उन्हें अतिप्रिय भी हैं. इन नामों का अर्थ भी उन्हीं की तरह बहुत सुंदर है.

 राधा के नाम पर रखें बेटी का नाम (Baby girl names based on Radha names.)

राधिका

ये नाम ही भगवान कृष्ण के बांसुरी सा मधुर सुनाई देता है. राधा को राधिका भी कहा जाता था. आपकी प्यारी सी बिटिया पर ये नाम खूब जंचेगा भी.

मोहिनी

जिस राधा ने दुनिया के सबसे बड़े रास रचाने वाला मन मोह लिया हो उसके लिए इससे बेहतर नाम क्या हो सकता है. अपनी सुंदर बिटिया को आप ये नाम दे सकते हैं.

Advertisement

वृंदा

वृंदावन की राधा का ये नाम उनके जन्मस्थान  का परिचय देता है. राधा को कई स्थानों पर वृंदनेश्वरी कहकर भी पुकारा जाता है.

Advertisement

गोपिका

गोपियों से घिरे रहने वाले कान्हा को राधा सबसे प्रिय थीं. जिन्हें गोपिका भी कहा गया.

किशोरी

भगवान कृष्ण को किशोर नाम से जाना जाता है. इसलिए राधा का नाम पड़ा किशोरी.

वृत्तिका 

ये नाम भी भगवान कृष्ण ने राधा को दिया था. ये नाम भी उन्हें अतिप्रिय माना जाता है. अगर बिटिया का नाम व वर्ण पर आया है तो उसे वृत्तिका नाम दिया जा सकता है.

Advertisement

केशवी

केशव थे भगवान कृष्ण और उनकी प्रिय राधा को नाम मिला केशवी. खूबसूरत केश  यानी बालों वाली बेटी पर ये नाम खूब फबेगा.

Advertisement

ऋद्धिका

राधा की तरह जो घर में खुशियां और समृद्धि लाए ऐसी लाडली के लिए इससे सुंदर और भला क्या नाम हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?