Happy Promise Day: 'हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये वादा है...'' इन मैसेज के साथ अपने पार्टनर को Wish करें प्रॉमिस डे

Happy Promise Day : इस दिन कपल्स एक दूसरे से कई सारे वादे करते हैं. कपल्स एक दूसरे से हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. आप भी इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कुछ वादे कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy Promise Day 2023 : यहां दिए गए प्रॉमिस डे के मैसेज (Happy Promise Day Messages) और स्टेटस अपने पार्टनर को भेज कर उनसे वादे कर सकते हैं.

Promise Day HD Images : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे से कई सारे वादे करते हैं. कपल्स एक दूसरे से हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. हालांकि, कई बार दोस्त भी प्रॉमिस डे पर एक दूसरे से वादा करते हैं. आप भी इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कुछ वादे कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आप यहां दिए गए प्रॉमिस डे के मैसेज (Happy Promise Day Messages) और स्टेटस अपने पार्टनर को भेज कर उनसे वादे कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप चाहें तो इन मैसेज को आप किस डे (Kiss Day), हग डे (Hug Day) और वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर भी अपने पार्टनर को भेज सकते हैं. 

मन-ही-मन करते हो बातें
मन-ही-मन करते हो बातें
दिल की हर बात कह जाते हो
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यही बात हर बार कहते-कहते रुक जाते हो
Happy Promise Day


ना करते तुम कोई वादा पूरा
ना करते कोई इरादा पूरा
साथ निभाने की बात करते हो
पहले प्यार तो कर लो पूरा
Happy Promise Day

Advertisement


सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day

Advertisement


हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है
Happy Promise Day


इस जहां में हमें कोई ऐसा मिल जाता
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर जाता
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते
मगर लोग अकसर बदल जाते हैं
Happy Promise Day

Advertisement

बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहां घुमाते हो
Happy Promise Day

Advertisement

जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किए हुए प्रॉमिस की इज्ज़त करो
चाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप से
Happy Promise Day

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
Happy Promise Day

ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूलकर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात
Topics mentioned in this article