प्री बोर्ड और बोर्ड एग्जाम का मौसम शुरू होने वाला है, अपनाया ये प्रिपरेशन आइडियाज तो टॉप आने से कोई नहीं रोक सकेगा

Exam Preparation Tips & Trick: क्या घंटों पढ़ाई करने के बाद भी आपके दिमाग में कुछ नहीं जाता और जब पीछे पलट कर देखते हैं तो आगे पाट और पीछे सपाट हो जाता है, तो इस ट्रिक को अपना कर देखें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Boards preparation 2024: 2024 की बोर्ड की परिक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी

अंकित श्वेताभ: एक तरफ तो फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है, तो दूसरे तरह बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर (Exam Pressure) अभी से बहुत ज्यादा है. खासकर जो बच्चे बोर्ड एग्जाम (Board Exam) की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले प्री बोर्ड के एग्जाम देना है, उसके बाद बोर्ड एग्जाम, इसे लेकर टेंशन होना लाजमी है. लेकिन आप इस टेंशन को चुटकियों में दूर कर सकते हैं और अपना रिजल्ट 90+ ला सकते हैं. अब आप सोचेंगे ऐसा भले कैसे हो सकता है, तो हम आपको बताते हैं एक आसान की ट्रिक (Exam Trick) जिससे आप अपना सिलेबस आसानी से याद कर सकते हैं.

एग्जाम प्रिपरेशन से पहले फॉलो करें ये ट्रिक | Follow This Trick before Exams

इंस्टाग्राम पर "education_zone" नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे पढ़ाई करने के दौरान स्टूडेंट्स को याद करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कैसे उससे छुटकारा पा सकते हैं. इस वीडियो में बताया गया है कि आप किसी भी चैप्टर का एक टॉपिक लें, उसे अच्छी तरह से पढ़े. पढ़ने के बाद एक ब्लैंक पेपर लेकर उस टॉपिक को दो से तीन लाइन में समराइज करें. अगर आप ऐसा करने में कैपेबल होते हैं, तो आप इस चीज को लंबे समय तक याद रख सकते हैं और एग्जाम टाइम में इसे पढ़कर आप चीजें रिकॉल कर सकते हैं और अगर आप उस टॉपिक को एक्सप्लेन करने में कैपेबल ना हो, तो उस टॉपिक को दोबारा पढ़ें और फिर एक पेपर पर पॉइंट्स लिखकर याद करें.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह एग्जाम ट्रिक 

एग्जाम से पहले सिलेबस याद करने का ये ट्रिक तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी इसपर ढेर सारे कमेंट कर एग्जाम से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स पूछ रहे हैं.एक यूजर ने पूछा कि मैथ्स के लिए किस तरह से प्रिपेयर किया जा सकता है. एक और ने लिखा कि इसके साथ शॉर्ट नोट ट्रिक भी अपनाई जा सकती है. एक एक्सपर्ट ने बताया कि कांसेप्ट क्लियर करके उसे पॉइंट्स में लिखने की कोशिश करें, इससे आप उस टॉपिक को कभी नहीं भूलेंगे. बता दें कि साइंस, हिंदी, इंग्लिश, सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट के लिए यह ट्रिक बहुत ही हेल्पफुल होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP DGP Appointment: अब Uttar Pradesh में ही तय होगा डीजीपी, Akhilesh ने किया तंज
Topics mentioned in this article