Mahabharat के Bheem Praveen Kumar अब हमारे बीच नहीं रहें, देखें उनकी जिंदगी की अनदेखी Photos

Praveen Kumar Sobti passed away: भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार अब हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन, उनकी यादें इन तस्वीरों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mahabharat के Bheem Praveen Kumar अब हमारे बीच नहीं रहे.

Praveen Kumar Death: बी.आर. चोपड़ा (B. R. Chopra) की महाभारत (Mahabharat) में भीम के किरदार से मशहूर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 74 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ खेलों का भी हुनर आता था. 70 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने वाले प्रवीण ने एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण पदक भी दिलाया था. इस चमकते सितारे ने जब विशालकाय भीम (Bheem) के किरदार को खुद में उतारा तो तारीफ करने वालों के मुंह से उनके लिए वाह-वाही नहीं रुकती थी. आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके जीवंत किरदार ने उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया है. आइए देखें उनके जीवन के ये अनदेखे पहलू.

इस फोटो में दिख रहा ये हट्टा-कट्टा जवान लड़का और कोई नहीं बल्कि प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) हैं. ये चंडीगढ़ के खालसा कालेज की तस्वीर है.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

इस तस्वीर में प्रवीण अपने गांव शिरहाली में डिस्कस थ्रो का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

Advertisement

एशियाई खेलों के लिए ईरान पहुंचे प्रवीण (Praveen Kumar) भारतीय खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

Advertisement

इस फोटो को तो आप पहचान ही गए होंगे. शक्तिमान के सेट पर प्रवीण मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) और कुछ साथियों के साथ बैठे बातें करते दिख रहे हैं.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

Advertisement

बी. आर. चोपड़ा की महाभारत (Mahabharat) में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर और अपने साथी दोस्तों के साथ प्रवीण.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

Advertisement

ये महाभारत के सेट की तस्वीर है जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने मनपसंद भीम का ऑटोग्राफ लेने आया करते थे.
Photo Credit: Insta/praveenkumar.bheem

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article