Pets Care : दिवाली है आने वाली, कहीं पटाखों से डर ना जाए आपका पालतू, जरूरी है इन बातों का रखें ध्यान

Pets Care Tips :आतिशबाजी के दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तेज आवाज से आपका प्यारा डॉगी परेशान हो सकता है. कई पेट्स तो पटाखों की आवाज से इतने ज्यादा डर जाते हैं कि बीमार तक पड़ जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Pets Care : अपने डॉगी के कान को अच्छे से ढक दें. ताकि उन्हें पटाखों की आवाज सुनाई ना दे.
नई दिल्ली:

Pets Care : तेज आवाज से इंसान ही नहीं जानवर भी घबरा जाते हैं. अध्ययन बताते हैं कि आतिशबाजी के दौरान तेज आवाज से कुत्ते भी डर जाते हैं. दिवाली आने वाली है ऐसे में आपके पालतू को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ने वाली है. आतिशबाजी के दौरान आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तेज आवाज से आपका प्यारा डॉगी परेशान हो सकता है. कई कुत्ते से पटाखों की आवाज से इतने डर जाते हैं कि बीमार तक पड़ जाते हैं. इससे बचने के लिए आप कई उपाय कर सकते हैं. आइए  इसके बारे में जानते हैं.

इस तरह ढकें कुत्ते के कान


दिवाली पर पटाखों की जोरदार आवाज से आप का डॉगी भी परेशान हो जाता है तो इस दिवाली आप इस उपाय तो आजमा कर उसे बचा सकते हैं. जब पटाखों की तेज आवाज हो रही हो तब एक मोजे को काट कर उसे अपने डॉगी को पहना दें जैसे हम ठंड के दिनों में टोपी या मफलर से अपने कान ढकते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपने डॉगी के कान को अच्छे से ढक देना है. इस उपाय को करने से पटाखों की आवाज आपके पालतू के कानों में धीमी पड़ेगी और वो ज्यादा परेशान नहीं होगा.

बंद कर दें घर की खिड़कियां

आतिशबाजी के दौरान आप अपने कुत्ते को घर के अंदर रखें. कमरे का दरवाजा और खिड़कियां बंद कर दें, पर्दे भी लगा दें ताकि पटाखों की रोशनी उस तक न पहुंचे और आपका पालतू ज्यादा उत्तेजित न हो. आप चाहे तो कम आवाज में टीवी चला लें, ताकि डॉगी का ध्यान भटका रहे और वह पटाखों की ओर ज्यादा ध्यान न दें.


कंबल से पिंजरे को ढकें

अगर आपका पालतू पिंजरे में रहता है तो वह डर लगने पर पिंजरे की तरफ बढ़ेगा. ऐसे में आपको करना ये है कि आप मोटे कंबल से पिंजरे को अच्छे से ढक दें, ताकि आवाज अंदर न जाए और आपका पालतू खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करे.

पहनाएं तंग कपड़े

जैसे हम आवाज से बचाने के लिए बच्चों को मोटे चादर से ढक कर सुलाते हैं वैसे ही आतिशबाजी के दौरान आवाज अधिक हो रही हो तो आप अपने कुत्ते को एक शर्ट पहनाएं जो उसे बिल्कुल फिट आती हो, इससे वो अपने शरीर को ढका हुआ और खुद को महफूज महसूस करेगा.

वेटनरी डॉक्टर की लें सलाह

अगर आपका डॉगी पटाखों को लेकर ज्यादा ही संवेदनशील है तो आप किसी वेटनरी डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं. ऐसे पेट्स को डॉक्टरी सलाह से कुछ दवाइयां दी जा सकती है. जो पटाखों के शोर में उसे सुलाए रखें. लेकिन ध्यान रखें की ऐसा सिर्फ विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर ही करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में भारत वालों का सिक्का चलता है! | Khabron Ki Khabar