आपके बच्चे को आत्मनिर्भर नहीं बनने देगी आपकी ये 3 गलतियां, Confident बनाना है तो बचपन से रखें इस बात का ख्याल

Parents Mistakes That Can Destroy Kids Confidence: जानें- अनजाने में माता-पिता ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं जो उनके बच्चों के कॉन्फिडेंस को बनने नहीं देती है. आइए जानते हैं ऐसी 3 गलतियों के बारे में जिसे करने से आपको बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting Mistakes To Avoid: ये 3 गलतियां बच्चों के कॉन्फिडेंस को कम देती है.

Parenting Tips: आपने ऐसे कई पेरेंट्स को देखा होगा जो अपने बच्चों को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव (over protective parents) रहते हैं. बच्चे से कोई गलती ना हो जाए, उन्हें कोई डांट ना दे, उन्हें चोट ना लग जाए इस बातों से परेशान वह हमेशा उनके आगे पीछे घूमते रहते हैं. लेकिन क्या ऐसे पेरेंट्स जानते हैं की जाने- अनजाने में वो ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो उनके बच्चे के कॉन्फिडेंस (confidence) लेवल को कम करती है. इससे पहले की आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस और लो (low confidence) हो, जान लीजिए उन 3 गलतियां को जिसे करने से आपको बचना चाहिए वरना आपका बच्चा बन जाएगा इंट्रोवर्ट (introvert) और रहेगी आत्मनिर्भरता की कमी.

पेरेंट्स इन 3 गलतियों को करने से बचें | Parenting Mistakes We Should Avoid

ओवर प्रोटेक्टिव | Over Protective Parents

कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों को बाहर खेलने नहीं देते. उन्हें इस बात का डर होता है कि बच्चे को चोट लग जाएगा, उन्हें कोई डांट देगा, वह गिर जाएंगे, धूप में खेलने से बीमार हो जाएंगे. अगर आप उन पेरेंट्स में से हैं तो अपने प्रोटेक्टिवनेस (protectiveness) पर काबू रखें और बच्चों को बाहर जाने दें. उन्हें अपने मनपसंद का खेल खेलने दें ताकि उनका विकास हो सके. ज्यादा रोक-टोक से उनका मनोबल कम होगा.

गलतियां करने से रोकना 

ज्यादा प्रोटेक्टिव पेरेंट्स को अक्सर यह डर रहता है कि उनके बच्चे से कोई गलती ना हो जाए. आप बच्चों के और सफलता से इतना डरने लगते हैं उन्हें खुद कोई काम करने नहीं देते. लेकिन आपको नहीं पता कि इससे आप अपने बच्चों के आत्मविश्वास को कमजोर कर रहे हैं. अगर वह गलती नहीं करेगा तो सीखेगा कैसे आपको इस बात को समझना चाहिए.

Advertisement
स्पून फीडिंग करना | Spoon Feeding

अगर आप उन पेरेंट्स में है जो बच्चों का होमवर्क से लेकर, उन्हें खाना खिलाने के लिए हर वक्त उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं तो आप गलत कर रहे हैं. बच्चों से गलती ना हो जाए, बच्चों को कोई डांट ना दे इसके डर से आप उनके काम को करके उन्हें सबसे पीछे कर रहे हैं. इतनी आपका बच्चा कुछ नहीं सीख पाएगा और वह सबसे पीछे जाएगा.

Advertisement

                                                                                                         (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections
Topics mentioned in this article