अपने 15 साल के बच्चे को जरूर सिखाएं ये बातें, इस उम्र में ये काम कर लिए तो कभी नहीं रहेगा पीछे

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा बड़ा हो रहा हैं और 12 साल से 15 साल के बीच उसकी उम्र हो चुकी हैं तो उसे ये बातें जरूर बताएं. इस समय उसके लिए इन कामों का करना बहुत जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Parenting Tips: 15 साल के अपने बच्चे को जरूर सिखाएं ये बातें.

अंकित श्वेताभ: किसी भी मां-बाप के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती हैं कि वो अपने बढ़ते बच्चे को क्या सिखाएं और क्या ना सिखाएं. लड़का हो या लड़की, दोनों की परवरिश (upbringing of children) पर ही डिपेंड करता हैं कि वो आगे चलकर अपनी जिंदगी में कैसा बनेगा या बनेगी. जो बातें बच्चों को सिखाई जाती हैं वहीं उनकी आदत बन जाती हैं. और एक सफल जीवन के लिए अच्छी आदतें होना बहुत जरूरी है. छोटे बच्चों को हर चीज सिखाने का एक सही समय होता हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि अगर आपका बच्चा 15 साल के उम्र के आसपास हैं तो उसे क्या बातें सिखानी (things important for 15 year old child) जरूरी है.

अपने 15 साल के बच्चे को सिखाएं ये बातें | Teach your 15 year Child these things

हेल्थ ऑलवेज फर्स्ट

बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं वो अपने हेल्थ को छोड़कर हर चीज को अपने लाइफ में जरूरी मान लेते हैं. इसलिए 15 साल के बच्चों को अपने सेहत के प्रति संवेदनशील होना सिखाएं. उन्हें हेल्दी खाने की चीजों के बारे में बताएं और सिखाएं की एक अच्छा लाइफस्टाइल कैसा होता है.

बेहतर टाइम मैनेजमेंट

जब बच्चे इंडिपेंडेंट होने लगते हैं तो वो अपना समय सही तरह से मैनेज नहीं कर पाते हैं. वो किसी एक काम को ज्यादा टाइम दे देते हैं जिसमें उन्हें सबसे कम समय देना था और किसी जरूरी चीज को टाइम कम होने के चलते स्किप कर देते हैं. लेकिन ये एक मां-बाप का काम हैं कि वो अपने बच्चे को सही टाइम मैनेजमेंट सिखाएं.

Advertisement
साफ-सफाई सिखाएं

बच्चे बड़े होने पर साफ-सफाई और हाइजीन को जरूरी नहीं मानते हैं और अपनी लिस्ट में सबसे अंत में रखते हैं. इससे बचने के लिए पैरेंट्स को अपने बच्चों को 15 साल की उम्र में ही हाईजीन के बारे में बताना चाहिए. साथ ही बच्चों को सिखाना चाहिए की ये उनके लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है.

Advertisement
मनी वैल्यू

छोटे बच्चों को 15 साल की उम्र में आप पैसे की जरूरत और किमत के बारे में बता सकते हैं. पैसों की सही वैल्यू समझना उनके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए पैसे दें और उसे मैनेज करना सिखाएं.

Advertisement
अकेले ट्रैवल करना

कई लोग सोचते हैं कि इतनी कम उम्र में बच्चे को अकेले कहीं भी नहीं छोड़ना चाहिए. लेकिन ये भी सही बात हैं कि इस उम्र तक बच्चे का दिमाग बहुत हद तक डेवलप हो जाता है. ऐसे में अगर आप उसे हल्के सिचुएशन में अकेले कहीं आने-जाने का सिखाएंगे तो इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए
Topics mentioned in this article