बच्चा गाली देना या उल्टा बोलना सीख गया है तो हो सकता है वह आपको फॉलो कर रहा हो, मम्मी-पापा वक्त रहते सुधारिए अपनी ये बुरी आदतें

Parenting Tips: अकसर कहा जाता है कि बच्चे अपने मां-बाप से ही सीखते हैं. पर ध्यान रखें आपकी ये बुरी आदतें भी वे अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Bad Parent Signs: अगर आप में भी हैं ये आदतें तो आप हैं बुरे पैरेंट्स

Bad Habits of Parents: छोटे बच्चों की पहली पाठशाला उनका घर ही होता हैं. जब तक वे समझदार नहीं हो जाते हैं तब तक वे अपने मां-बाप को देखकर और सुनकर सबकुछ सीखते हैं. कहते हैं कि बच्चे के सबसे पहले रोल मॉडल (Role Model) उनके मां-पापा ही होते हैं. हर कोई चाहता है कि अपने बच्चे की सबसे अच्छी परवरिश करें. बच्चे अपने पैरेंट्स (Parents) की हरकतों की नकल करते हैं. इसलिए उनके सामने कुछ भी बोलने या करने से पहले 10 बार जरूर सोचें. खास तौर से उनके सामने ये 5 चीजें बिल्कुल न करें.

पैरेंट्स की 5 बुरी आदतें (5 Bad Habits of Parents)

गलत दिनचर्या अपनाना

अगर आप पैरेंट्स होकर ही सुबह देर से उठेंगे और रात को देर तक जागे रहेंगे तो आप अपने बच्चे से सही रूटीन (Routine) की अपेक्षा ना रखें. जैसा आप करेंगे वैसा ही आपका छोटा बच्चा सीखेगा. इसलिए बच्चे को सही रूटीन सिखाने के लिए पहले खुद सही रूटीन फॉलो करें.

अधिक गुस्सा करना

बेवजह गुस्सा करना, अपने बच्चे को हर समय डाँटना और हर वक्त चिड़चिड़ा रहना आपके बच्चे पर गलत असर डालेगा. आपका बच्चा इसे कॉपी करने की कोशिश करेगा और बाद में आपको ही जवाब देना शुरू कर देगा. इसलिए कोशिश करें अपने बच्चे के सामने नम्र व्यवहार रखने का और उनसे अच्छे लहजे में बात करें.

सही हाइजीन फॉलो करें

आइडियल पैरेंट्स (Ideal Parents) होने के नाते आपको अपनी और अपने घर की सफाई पर अच्छी तरह ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इससे आपका बच्चा भी साफ-सफाई की अच्छी आदत सीखेगा. अगर आप हफ्ते में एक दिन नहाएंगे तो आपका बच्चा भी यही आदत सीखेगा.

नशे की आदत

अगर आपको किसी भी तरह के नशे की बुरी आदत है तो उसे आज ही छोड़ने की कोशिश करें. कई बार पैरेंट्स अपने बच्चों के सामने ही एल्कोहल या सिगरेट का सेवन करते हैं. ऐसे में बच्चे इस आदत को सबसे तेजी से सीखते है और समय से पहले बीगड़ जाते हैं. 

झूठ बोलना

सारी आदतों में से झूठ बोलना और बात छुपाने की आदत सबसे खतरनाक और बुरी होती है. बच्चा आपकी इस आदत को सबसे पहले और सबसे तेजी से सीख सकता हैं. साथ ही इससे उसकी आपके प्रति विश्वास प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए उनके सामने झूठ बोलने से परहेज करें. 

Advertisement

                                                                                                        (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन
Topics mentioned in this article