बालों का झड़ना और टूटना रोकती है रसोई की यह एक सब्जी, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Juice For Hair Oil: बालों पर कई तरह के रस या मास्क लगाने पर बाल लंबे और घने बनते हैं, लेकिन इस सब्जी के रस का बालों पर सबसे अच्छा असर देखने को मिलता है. बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है यह नुस्खा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Growth Juice: इस सब्जी के रस से लंबे होंगे बाल.

Home Remedies: बालों के झड़ने और टूटने से छुटकारा दिलाने वाले यूं तो कई उपाय हैं, लेकिन जिस सब्जी की हम आज बात कर रहे हैं उसका असर बालों पर कई गुना बेहतर देखा जाता रहा है. यह सब्जी है प्याज. बालों के लिए प्याज के रस (Onion Juice) को किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. ना सिर्फ बालों का झड़ना रोकने बल्कि स्कैल्प से जुड़ी कई दिक्कतों को भी दूर करने में प्याज अच्छा असर दिखाता है. इसके इस्तेमाल के तरीके भी अलग-अलग हैं जो बालों को जरूरी पोषण देने का काम करते हैं और उन्हें बढ़ाने (Hair Growth) और लंबे करने में सहायक साबित होते हैं. 

बाल बढ़ाने के लिए प्याज का रस | Onion Juice For Hair Growth 

प्याज के रस को बालों को मजबूत और मोटा करने के लिए अच्छा माना जाता है. प्याज के रस (Onion Juice) में सल्फर पाया जाता है जो पतले बालों और बाल टूटने (Hair Fall) की समस्या को दूर करता है, यानी बालों पर प्याज के रस के इस्तेमाल से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बालों का लगातार गिरना भी रुकता है. सल्फर की मदद से प्याज का रस सिर के हेयर फोलिकल्स को पोषण देता है. हेयर फोलिकल्स के अच्छे होने का मतलब है बालों का अच्छा होना.  

प्याज का रस एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर है जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है. अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते स्कैल्प (Scalp) को इंफेक्शंस और गंदगी से दूर रखने में भी प्याज का रस सहायक है, साथ ही यह सिर पर मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. 

Advertisement

इस तरह लगाएं प्याज का रस 


बालों में प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर और बारीक काटकर उसका रस निचौड़ लें. अब इस रस को बालों की जड़ों में लगाएं और तकरीबन एक घंटा लगाए रखने के बाद बालों को धो लें. इसके अच्छे परिणाम पाने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार प्याज का रस बालों में जरूर लगाएं. 

Advertisement


प्याज के रस को बालों में नारियल के तेल (Coconut Oil) के साथ भी लगाया जा सकता है. नारियल तेल में प्याज के रस को मिलाएं और हल्के हाथों से सिर पर मसाज करें. एक घंटा लगाए रखने के बाद बालों को धो लें. आप नारियल तेल के अलावा ऑलिव ऑयल में भी प्याज के रस को मिलाकर लगा सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिले तीन महाबली, सीमापार मचाएंगे खलबली ! | INS Surat | INS Nilgiri | INS Vagsheer
Topics mentioned in this article