Nutritionist रुजुता दिवेकर ने बताया मेनोपॉज के दौरान नहीं करनी चाहिए ये चीजें, वरना आपको होगी दिक्कत

Menopause Mistakes : सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानिए मेनोपॉज के समय क्या गलतियां करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Menopause regrets : सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर (Rujuta diwekar) से जानिए मेनोपॉज से जुड़ी ये खास बातें.

Menopause : अच्छा दिखने और फिट रहने के लिए कहीं आप वर्कआउट में कुछ गलतियां तो नहीं कर रहे. खासतौर से वो महिलाएं जो मेनोपॉज (Menopause) के दौर से गुजर रही हैं, उन्हें एक्सरसाइज और वर्कआउट के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर (Rujuta diwekar) के मुताबिक मेनोपॉज की उम्र वो समय होती है जब महिलाएं जिंदगी में भी कुछ खास मुकामों से गुजर रही होती हैं या, तो उनके घर पर कोई बोर्ड एग्जाम देने वाला बच्चा होता है या खुद करियर में कोई नया चैलेंज फेस रही होती हैं. ऐसे में वर्कआउट और डाइट से जुड़ी कुछ गलतियां (Workout and Diet Mistakes) उनके मेनोपॉज के समय को और मुश्किल बना सकती हैं.

खीरे के छिलके फेंकने के बजाय इस तरह करके देखें इस्तेमाल, बेहद काम के साबित होते हैं Cucumber Peels चेहरे की झुर्रियों को कम करने में असरदार है इस फल का रस, जान लीजिए नाम और लगाने का तरीका

न करें ये गलतियां | Things not to do in menopause

रुजुता दिवेकर ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में मेनोपॉज के समय पर तीन गलतियां न करने की सलाह दी है. 

जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज
रुजुता दिवेकर की सलाह है कि जरूरत से ज्यादा और इंटेंस एक्सरसाइज करने की जगह कंसिस्टेंसी पर ज्यादा ध्यान दें. ज्यादा इंटेंस एक्सरसाइज की वजह से आप ज्यादा थका हुआ महसूस करेंगी. इसके अलावा डलनेस और क्रैंकी भी फील कर सकती हैं. इसलिए एक ही दिन में ज्यादा एक्सरसाइज करने से अच्छा है रेगुलर रह कर रोज थोड़ा वर्कआउट करना.

Advertisement

कम खाना
रुजुता दिवेकर ने डाइट से भी ज्यादा समझौता न करने की सलाह दी है. रुजुता दिवेकर के मुताबिक मेनोपॉज में कम खाने से कमजोरी आ सकती है. भूखे रहने की वजह से आपकी नींद पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए समय पर अच्छे से खाना खाएं और हेल्दी रहें.

Advertisement

लुक की फिक्र
मेनोपॉज के दौर से गुजर रही महिलाओं को रुजुता दिवेकर ने लुक्स की फिक्र भी न करने की सलाह दी है. रुजुता दिवेकर के मुताबिक मेनोपॉज के समय हेल्दी रहना ज्यादा जरूरी है न कि लुक्स अच्छा दिखना. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने वाले इंजीनियर को जरूर सुनें