Nutan की पोती Pranutan के इन स्टाइलिश और स्टनिंग लुक्स पर आप भी हो जाएंगे फिदा, हर लुक में दिखती हैं ग्लैमरस

Pranutan Bahl अपने हर लुक में पहले से और ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं. आप भी उनके इन लुक्स से ले सकते हैं स्टाइल टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pranutan के इन लुक्स को आप एक बार देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.

Pranutan Bahl: मोहनीश बहल की बेटी और नूतन (Nutan) की पोती प्रनूतन बहल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि, प्रनूतन अब तक सिर्फ दो ही फिल्मों 'हेलमेट' और 'नोटबुक' में नजर आई हैं. बावजूद इसके बहुत कम ही समय में वे इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. प्रनूतन (Pranutan) एक सच्ची फैशनिस्टा हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनकी बेहद खूबसूरत और स्टनिंग तस्वीरें बताती हैं. वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल प्रनूतन अपने हर लुक को स्टाइलिश और यूनीक बनाना बखूबी जानती हैं. उनका अमेजिंग फैशन सेंस प्रनूतन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का एक बड़ा कारण है. तो चलिए नजर डालते हैं प्रनूतन बहल के पांच बेहद स्टाइलिश लुक्स पर जिनसे आप इंस्पायर हो सकती हैं

प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) के सबसे पहले लुक पर नजर डालें तो उन्होंने ब्लैक बैलून स्लीव्स क्रॉप टॉप को फ्लोरल ग्रीन ट्राउजर के साथ पेयर किया है जो बहुत ही अमेजिंग लुक दे रहा है. उन्होंने ड़ूवी मेकअप और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ अपने इस स्टाइलिश लुक को पूरा किया है. 

Advertisement

प्रनूतन इंडियन लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं. प्रनूतन की इस तस्वीर को देखकर आप भी बिल्कुल ऐसा ही कहेंगे. रेड प्रिंटेड सूट, खुले हुए बाल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही हैं. चूड़ियां और लाल रंग की बिंदी में प्रनूतन (Pranutan) कहर ढा रही हैं. 

Advertisement

Advertisement

प्रनूतन वैसे तो हर अटायर में बेहद खूबसूरत लगती हैं लेकिन वेस्टर्न को वो बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडी तरीके से कैरी करती हैं. अब उनके इस लुक को ही देख लीजिए. प्रनूतन ने वाइट और पिंक स्ट्रिप्ड शर्ट और शॉर्ट्स को वाइट और ग्रीन प्रिंटेड बिकिनी टॉप के साथ पेयर-अप किया हुआ है. अपने इस लुक को प्रनूतन ने  ब्रॉन्ज मेकअप और बिना एक्सेसरीज के कंप्लीट किया है. 

Advertisement

अगर आप कुछ ग्लैमरस और स्टनिंग आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो प्रनूतन का ये अटायर आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है. अपने इस स्टनिंग लुक में दीवा ने ऑरेंज टॉप और हॉट पिंक मिनी स्कर्ट में कलर ब्लॉकिंग गोल्स को सेट किया है. पिंक आईशैडो के साथ लाइट शेड लिपस्टिक और खुले हुए बाल में प्रनूतन बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

रेड डेनिम पैंट और ब्लैक क्रॉप टॉप में प्रनूतन (Pranutan) बहुत ही सुंदर और अमेजिंग लग रही हैं. दीवा ने लेदर जैकेट, ब्लैक हील्स और हूप ईयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया है. अपने इस लुक में भी एक्ट्रेस फैशन गोल्स देती हुई नजर आ रही हैं. 

गंगूबाई काठियावाड़ी की स्‍क्रीनिंग में जुटे सितारे, आलिया के साथ दीपिका, सारा, कृति भी आई नजर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर बोले PM Modi 'हर भारतीय का खून खौल रहा, उन्हें कठोरतम सजा देंगे' | Mann Ki Baat
Topics mentioned in this article