शादी में जा रही हैं आप, तो नोरा फतेही के स्टनिंग हेयर स्टाइल कुछ इस तरह कर सकती हैं कैरी

नोरा पर नेचुरल कर्ल्स से लेकर हाई पोनीटेल तक सब कुछ पर्फेक्ट लगता है. तो अगर आप भी वेडिंग सीजन में अपनी हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो आज हम आपको नोरा फतेही की कुछ ब्यूटीफुल और डिफरेंट हेयर स्टाइल्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins

नोरा फतेही का सुपर ग्लैमरस लुक हो, डांस नंबर  या फिर म्यूजिक वीडियो, नोरा अपने टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. नोरा का परफेक्ट फिगर और स्टनिंग लुक उनके चाहने वालों की नींदें उड़ाने के लिए काफी है. नोरा अपने ग्रेसफुल और अमेजिंग ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ अपने हेयर स्टाइल्स के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट करती हैं, जो उनके लुक को और भी अमेजिंग और डिफरेंट बना देता है. नोरा पर नेचुरल कर्ल्स से लेकर हाई पोनीटेल तक सब कुछ परफेक्ट लगता है. तो अगर आप भी वेडिंग सीजन में अपनी हेयर स्टाइल को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो आज हम आपको नोरा फतेही की कुछ ब्यूटीफुल और डिफरेंट हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ट्राई करके आप किसी भी महफिल की जान बन सकती हैं.

मेसी हेयर स्टाइल

कई बार घंटो बालों को स्टाइल देने के बाद भी वैसा लुक नहीं मिलता जो आपको मेसी हेयर से मिलता है. अगर आप किसी पार्टी या डेट पर जाने की तैयारी कर रही हैं तो नोरा फतेही की तरह मेसी हेयर स्टाइल ट्राई सकती हैं. ये एक ऐसी हेयर स्टाइल है जो हमेशा फैशन में इन रहती है. नोरा अक्सर अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ऐसी हेयर स्टाइल कैरी करती हुई नजर आती हैं.

Advertisement

Advertisement

सिंपल लॉन्ग वेव्स

नोरा फतेही जितना अपने स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं उतना ही उसके साथ किए गए नोरा के हेयर स्टाइल्स को भी पसंद किया जाता है. अक्सर नोरा फतेही सिंपल लॉन्ग वेव्स हेयर स्टाइल में नजर आती हैं. तो अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए सेंट्रल पार्टेड लॉन्ग वेव हेयर स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको  बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी.

Advertisement

Advertisement

हाई बन विद फ्लिक्स

कोई भी स्टाइलिश गाउन या शार्ट ड्रेस पर आप नोरा फतेही की तरह हाई बन विद फ्लिक्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. नोरा फतेही अपने ब्लू ड्रेस पर ये एलिगेंट और अमेजिंग हेयर स्टाइल में नजर आई थीं. इस हेयर स्टाइल का सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन हैं फ्लिक्स जो चेहरे पर आकर उसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.

लॉन्ग कर्ल्स

अगर आप अपने फ्रेंड की वेडिंग पर जाने की तैयारी कर रही हैं और कोई एथेनिक डिज़ाइनर आउटफिट अपने लिए चूज़ किया है तो नोरा फतेही की तरह आप लॉन्ग कर्ल्स हेयर स्टाइल चुन सकती हैं. नोरा अक्सर अपने एथिनिक लुक के साथ लूज़ लॉन्ग कर्ल्स में नजर आती हैं जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है.

मेसी पोनीटेल

नोरा फतेही अक्सर अपने कैजुअल लुक के साथ मेसी हेयर स्टाइल कैरी करती हैं. तो अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं मेसी पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं. अगर आपने जंप सूट या फिर को-आर्ड सेट कैरी किया है तो मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल आप पर परफेक्ट लगेगी.खास बात ये है कि इस लुक पर आपको बहुत ज्यादा केयर करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट