नोरा फतेही ने लाइम ग्रीन थाई-हाई स्लिट गाउन में लगाया ग्लैमर का तड़का

नोरा फतेही हमेशा ही अपने स्टाइल से हम सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं, एक बार फिर लाइम ग्रीन थाई-हाई स्लिट गाउन में उन्होंने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लाइम ग्रीन थाई-हाई स्लिट गाउन में दिखा नोरा फतेही का ग्लैमरस अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही अपने हर आउटफिट में बेहद अमेजिंग और स्टाइलिश लगती हैं, साथ ही उनका हर आउटफिट उन्ही की तरह बेहद अट्रैक्टिव होता है. नोरा फतेही की फैशन लिस्ट में हर चीज के लिए लाइम का क्रेज है. उन्होंने हाल ही में अपने बर्थडे के लिए एक स्लिंकी लाइम बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी ज़्यादा स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही थीं. वहीं एक बार फिर नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने Marias Lucias Hohan का लाइम ग्रीन थाई-हाई स्लिट गाउन कैरी किया हुआ है. इस गाउन को स्टनिंग कटआउट डिटेल्स, वन-शोल्डर स्टाइल, थाई-हाई स्लिट ओर भी फैशनेबल बना रही थी. साथ ही इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने बुलगारी घड़ी और गोल्डन हाई हील्स भी कैरी की हुई थी. नोरा फतेही इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

नोरा फतेही हर आउटफिट को आई-कैची बनाना अच्छे से जानती हैं, साथ ही उनका हर स्टाइलिश आउटफिट फैशन स्टेटमेंट के योग्य होता है. इस बार नोरा फतेही ने अपने बर्थडे को अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फ्लोरल मल्टी-कलर क्रॉप टॉप और स्कर्ट कैरी की हुई है. नोरा ने वीडियो को कैप्शन दिया 'बर्थडे गर्ल बिहेवियर'. इस आउटफिट के साथ, नोरा ने अपने बालों को खुला छोड़ा और न्यूट्रल मेकअप लुक चूज़ किया. वहीं अक्सेसरीज के तौर पर नोरा फतेही ने इस फ्लोरल आउटफिट के साथ गोल्डन चोकर, ट्रेंडिंग सनग्लासेस, साइड स्लिंग बैग और येलो-ग्रीन हाई हील्स कैरी की. नोरा का ये लुक भी काफी ज़्यादा स्टाइलिश था. 

Advertisement

Advertisement

नोरा फतेही के वॉर्डरोब में लाइम कलर का फैशन स्टेपल रहा है. उनकी ये स्लिंकी लाइम स्लिप ड्रेस के बिना उनका बर्थडे अधूरा रहेगा. नोरा का बर्थडे सेलिब्रेशन सबसे स्टाइलिश था, क्योंकि उन्होंने हमें साटन लाइम मैक्सी ड्रेस में अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखाया. इस ड्रेसस में एक स्टाइलिश बैकलेस डिज़ाइन और काउल नेकलाइन थी. वहीं नोरा ने इस ड्रेसस के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा और मिनिमल मेकअप लुक चूज़ किया. एक्ट्रेस नोरा फतेही का हर आउटफिट बेहद कमाल का होता है.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा