Nora Fatehi का स्ट्रेपलेस ब्लू गाउन है किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट, ट्रेंडी होने के साथ ही है क्लासी 

Nora Fatehi Blue Gown: नोरा फतेही ने हाल ही में इस ब्लू गाउन को पहना जिसमें लोगों ने उन्हें देखा तो देखते ही रह गए. आप भी देखिए नोरा के यह स्टाइलिश अंदाज. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nora Fatehi Looks: इस ब्लू वेलवेट गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं नोरा. 
Insta/norafatehi

Celebrity Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को उनके स्टाइलिश अंदाज के लिए जाना जाता है. नोरा ना सिर्फ अपनी पर्स्नालिटी बल्कि अपने आउटफिट्स से भी सभी की नजरें अपनी तरफ खींच लेती हैं. हाल ही में नोरा (Nora Fatehi) को ब्लू गाउन पहने स्पॉट किया गया. नोरा इस स्ट्रेपलेस बॉडी हंगिंग आउटफिट में कमाल की दिख रही हैं. इस गाउन की खासियत की बात करें तो यह ब्लू कलर का वेल्वेट गाउन है जिसकी थाई पर हाई स्लिट है. इस गाउन (Gown) की स्कूप्ड नैकलाइन के वी शेप में किनारे हैं, साथ ही डीप बैक के साथ स्ट्रिंग्स का डिजाइन है और यह गाउन फ्लोर तक लंबा है. 


अपने इस आउटफिट (Outfit) को नोरा ने पूरी तरह एक्सेसराइज्ड रखा है. स्टोन नेकलेस, ब्रेसलेट, कानों में स्टड्स, रिंग्स और सिल्वर हाई हील्स लुक को कंप्लीट किया है. वहीं, हाथों में ग्लव्स और हाई मेसी पोनी नोरा के इस लुक को कही ज्यादा क्लासी बना रहे हैं. नोरा ने अपने मेकअप को लाइट और सटल रखा है. 

डांस दीवाने जूनियर्स (Dance Deewane Juniors) के सेट पर नोरा ने इस टैंगी ऑरेंज ड्रेस को भी पहना था. फ्रूटी शेड का यह ऑरेंज आउटफिट गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है. इस ऑरेंज हाई स्लिट ड्रेस के साथ नोरा ने गोल्डन चोकर, मेटल बैंगल्स और गोल्डन पोइंटेड हाई हील्स पहनी हैं. मेकअप की बात करें तो वे (Nora Fatehi) मिनिमल मेकअप में नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने सॉफ्ट काजल और न्यूड लिप टिंट को चुना है. 

नोरा के ज्यादातर आउटफिट्स ब्राइट कलर्स के होते हैं. यह ग्रीन को-ओर्ड सेट भी उन्हीं ट्रेंडी आउटफिट्स में से एक है जिनमें नोरा अक्सर नजर आती हैं. इस को-ओर्ड सेट में फुल स्लीव्ड क्रॉप टॉप और मिडी स्कर्ट है. स्कर्ट पर ड्रामेटिक साइड स्लिट भी है जिसपर नोरा ने वाइट हील्स और गोल्डन हूप्स को कैरी किया है. वहीं, नोरा की स्लीक पोनीटेल और शिम्मरी आई मेकअप पूरे लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.  

UPSC Result: पहले तीन स्थान पर लड़कियां, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?
Topics mentioned in this article