New Year Home Decoration Ideas: नया साल 2024 बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में कई लोग अपने घर में इसके लिए खास तैयारी करते हैं. दिवाली के बाद घर को साफ-सुथरा करने से लेकर घर की सजावटों (decoration ideas for home) के लिए तरह-तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं. हर कोई इस समय अपने घर को नया और खूबसूरत रूप देना चाहता है. क्योंकि नए साल में ज्यादातर लोग अपने घर पर ही हाउस पार्टी रखते हैं. इसके लिए वो घर को एक नया रूप देते हैं. ऐसे में अगर इन सजावटी तरीकों (tips to decorate home before New Year) को अपना लिया जाए तो आपके घर को देखकर हर कोई बोल उठेगा "वाह! घर हो तो ऐसा". तो चलिए यहां बताते हैं आपको कुछ आसान तरीके जिससे आप घर को ऐसे सजा सकते हैं.
नए साल पर घर सजाने के आसान तरीके | Easy ways to Decorate Home before New Year
परदे लगाएंअगर आप अपने घर को अंदरुनी रूप से निखारना चाहते हैं तो घर में लटक रहे परदों पर ध्यान दें. और जहां भी जरूरत हो पर्दे जरूर लगाएं, इससे घर आकर्षक दिखेगा.
दिवाली के त्योहार में यूज की गई लाइटों को आप दोबारा नए साल के लिए भी यूज कर सकते हैं. इससे घर को बाहर से एक खास और नया लुक मिलता है.
अपने घर की सीढ़ियों को ना भूलें. फूल और लाइट से सीढ़ियों को आप सजा सकते हैं. इससे घर की शोभा बढ़ जाएगी और घर में आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचेगी.
घर के कोने और द्वार पर प्लांट्स जरूर लगाएं. ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. ध्यान रहे पौधे छोटे आकार के होने चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.