नए साल पर घर को इस तरह सजाएं, चमकने लगेगा आपका घर, हर कोई बोल उठेगा "घर हो तो ऐसा"

How to decorate home on New year 2024: नया साल आने वाला है, अगर अपने घर को चमकाना चाहते हैं तो इन सजावट तरीकों को अपना कर देखें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Home decoration ideas for New Year: कम बजट में घर ऐसे सजाएं.

New Year Home Decoration Ideas: नया साल 2024 बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में कई लोग अपने घर में इसके लिए खास तैयारी करते हैं. दिवाली के बाद घर को साफ-सुथरा करने से लेकर घर की सजावटों (decoration ideas for home) के लिए तरह-तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं. हर कोई इस समय अपने घर को नया और खूबसूरत रूप देना चाहता है. क्योंकि नए साल में ज्यादातर लोग अपने घर पर ही हाउस पार्टी रखते हैं. इसके लिए वो घर को एक नया रूप देते हैं. ऐसे में अगर इन सजावटी तरीकों (tips to decorate home before New Year) को अपना लिया जाए तो आपके घर को देखकर हर कोई बोल उठेगा "वाह! घर हो तो ऐसा". तो चलिए यहां बताते हैं आपको कुछ आसान तरीके जिससे आप घर को ऐसे सजा सकते हैं.

नए साल पर घर सजाने के आसान तरीके | Easy ways to Decorate Home before New Year

परदे लगाएं

अगर आप अपने घर को अंदरुनी रूप से निखारना चाहते हैं तो घर में लटक रहे परदों पर ध्यान दें. और जहां भी जरूरत हो पर्दे जरूर लगाएं, इससे घर आकर्षक दिखेगा.

लटकने वाली लाइटें

दिवाली के त्योहार में यूज की गई लाइटों को आप दोबारा नए साल के लिए भी यूज कर सकते हैं. इससे घर को बाहर से एक खास और नया लुक मिलता है.

Advertisement
सीढ़ियों को सजाएं

अपने घर की सीढ़ियों को ना भूलें. फूल और लाइट से सीढ़ियों को आप सजा सकते हैं. इससे घर की शोभा बढ़ जाएगी और घर में आने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचेगी.

Advertisement
इनडोर प्लांट लगाएं

घर के कोने और द्वार पर प्लांट्स जरूर लगाएं. ये घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. ध्यान रहे पौधे छोटे आकार के होने चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article