New Year 2024 : कहीं ठंडे पानी में डुबकी लगाकर तो कहीं फर्नीचर फेंककर मनाते हैं जश्न, ये हैं दुनियाभर में नए साल के स्वागत की दिलचस्प परंपराएं

Happy New Year 2024: नए वर्ष का स्वागत दुनिया के अलग अलग देशों में अलग अलग तरीके से किया जाता है, लेकिन इनमें से कुछ तरीके बड़े ही दिलचस्प हैं. कहीं ठंडे पानी में डुबकी लगाई जाती तो कहीं फर्नीचर फेंका जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
New Year 2024 : (Intresting Way Of New Year Celebration) आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिलचस्प तरीकों के बारे में.

New Year Celebration Tradition: नया साल दस्तक दे रहा है और इसी के साथ दुनिया भर में इसके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए वर्ष (New Year 2024) की पूर्व संध्या पर लोग जमकर जश्न मनाते हैं और पिछले साल की अच्छी बुरी बातों को भूलकर नए उत्साह से नए साल का स्वागत करते हैं. नए वर्ष का स्वागत दुनिया के अलग अलग देशों में अलग अलग तरीके से किया जाता है, लेकिन इनमें से कुछ तरीके बड़े ही दिलचस्प हैं. (Intresting Way Of New Year Celebration) आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिलचस्प तरीकों के बारे में.

गर्लफ्रेंड हो जाएगी खुश अगर नए साल पर आपने दे दिया ये वाला मस्त गिफ्ट, फिर हर दिन होगा आपका हैपी न्यू ईयर

ठंडे पानी में डुबकी

नीदरलैंड में नए साल का स्वागत ठंडे पानी में डुबकी लगाकर किया जाता है. माना जाता है कि इससे आने वाला साल अच्छा गुजरता है. लोग बड़ी संख्या में समुद्र और  झीलों के किनारे पहुंचते हैं और इस परंपरा को उत्साह से निभाते हैं.

सूटकेस के साथ

कोलंबिया के लोग नए साल का स्वागत करने सूटकेस लेकर निकलते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से आने वाले साल में घूमने के ज्यादा मौके मिलते हैं. कोलंबिया के लोग घूमने के शौकीन माने जाते हैं.

फर्नीचर फेंकना

इटली में नए साल का स्वागत बड़े रोचक तरीके से किया जाता है. यहां के लोग खिड़की से फर्नीचर फेंक कर नए साल का स्वागत करते हैं. यह उनके लिए बुरी यादों से छुटकारा पाने का तरीका है.

गोल चीजें रखते हैं साथ

फिलीपींस में नए साल की पूर्व संध्या पर लोग अपने साथ गोल आकार की वस्तुएं रखना नहीं भूलते हैं. यहां तक कि अधिकतर लोग पोल्का डॉट वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

आग में छलांग

इक्वाडोर में नए साल का स्वागत आग में छलांग लगाकर किया जाता है. यहां के लोग नए साल की पूर्व संध्या पर घर के बाहर बॉन फायर का आयोजन करते हैं और 12 बार उसमें कूदते हैं. वे इस आग में कागज और पुरानी तस्वीरें डाल देते हैं. इक्वाडोर के लोगों का मानना है कि इससे बुरी यादों से छुटकारा मिलता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article