कम बजट में विदेश घूमने का मौका, 7 दिन की है ट्रिप, सिर्फ इतना होगा खर्चा

IRCTC का ये नेपाल पैकेज उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है, जो कम बजट में विदेश घूमना चाहते हैं. सिर्फ 43,630 से शुरू हो रहे इस पैकेज में होटल, फूड और ट्रैवल सबकुछ शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खाने-पीने से लेकर होटल तक सब शामिल है इस टूर पैकेज में

Nepal travel September 2025: अगर आप लंबे समय से विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बजट आपके रास्ते में रुकावट बन रहा है, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. IRCTC ने नेपाल का 7 दिन और 6 रातों का इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है. इसमें खाने-पीने से लेकर रहने और यात्रा तक की पूरी व्यवस्था की गई है.

नेपाल क्यों है खास? । nepal trip cost

नेपाल भले ही आकार में छोटा हो, लेकिन यह देश अपनी संस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के बर्फ से ढके पहाड़, प्राचीन मंदिर और रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज हर ट्रैवलर का मन मोह लेते हैं. यही वजह है कि यह पैकेज परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है.

ट्रिप की शुरुआत कब और कहां से होगी? । nepal tour package

इस पैकेज के तहत 12 सितंबर 2025 को सुबह 8:45 बजे आपको हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा. औपचारिकताओं के बाद 11:10 बजे फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचाया जाएगा, जहां से लुम्बिनी तक ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी.

स्टे और फूड की व्यवस्था । IRCTC Nepal tour package 2025

IRCTC ने आपके रहने और खाने की पूरी चिंता खुद की है. इस पैकेज में आपको 3-स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी. वहीं ब्रेकफास्ट और डिनर पैकेज में पहले से शामिल हैं, जिससे आपको खाने-पीने की कोई टेंशन नहीं होगी.

पैकेज की कीमत कितनी है? । Nepal budget trip IRCTC

  • इस नेपाल ट्रिप की कीमत काफी किफायती रखी गई है.
  • सिंगल शेयरिंग – 61,400.
  • डबल शेयरिंग – 48,330.
  • ट्रिपल शेयरिंग – 43,630.
  • बच्चे (5 से 11 साल तक) – 38,200.
  • ग्रुप या परिवार के साथ जाने पर यह पैकेज और भी किफायती साबित होगा.

बुकिंग की डिटेल।  Nepal family tour package

अगर आप इस शानदार पैकेज का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इस पैकेज का कोड है SHO6.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Ghaziabad में पहली बार Women Police ने किया 'शौकीन' बदमाश का Encounter | UP Police | CM Yogi | UP
Topics mentioned in this article