Navratri Vrat 2021 : नवरात्रि पर व्रत रखने का है प्लान, तो खाने में शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं फील होगा लो

Navratri Vrat 2021 : आप व्रत रखने का सोच रहे हैं. तो यहां हम आपको टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप हेल्दी तो रहेंगी ही साथ ही आपकी सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Navratri Vrat : व्रत के दौरान पानी ही नहीं, बल्कि आप नारियल पानी, दूध, वगैरह भी लेते रहें.
नई दिल्ली:

Navratri Vrat 2021 : नवरात्र‍ि 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूज'- अर्चना की जाती है. वहीं, देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पूरे नौ दिन तक उपवास भी रखा जाता है. दरअसल, अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. अगर आपको पहले कोरोना हो चुका है या आपका इम्यून वीक है तो आपको व्रत रखते हुए खास ख्याल रखना होगा. आपको व्रत रखते हुए अपनी डाइट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आपको लंबे समय तक एनर्जेटिक बनाएं  रखे और आपकी सेहत पर भी कोई बुरा असर ना पड़े. अगर आप व्रत रखने का सोच रहे हैं. तो यहां हम आपको टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप हेल्दी तो रहेंगी ही साथ ही आपकी सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. 

ज्यादा लिक्विड पीएं 


जैसा मौसम इन दिनों चल रहा है, उसमें प्यास लगना लाजिमी है. अगर आप व्रत रखने का सोच रही हैं, तो आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. यानी खुद को हाइड्रेटेड करते रहिए, इससे आप लो फील नहीं करेंगी. व्रत के दौरान पानी ही नहीं, बल्कि आप नारियल पानी, दूध, वगैरह भी लेते रहें. अगर आप चाय या कॉफी पीने की शौकीन हैं. तो व्रत रखते समय इन्हें बिल्कुल भी ना लें. 

ज़रूरत से ज्यादा न खाएं


वैसे तो व्रत के समय कुछ नहीं खाया जाता है. लेकिन कई लोग पेट भरा रखने के लिए जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. दरअसल, जब लोग व्रत रखे हैं तो उनको लगता है कि उन्होंने कुछ नहीं खाया और वह इसी सोच के साथ बहुत ज्यादा खाने लगते हैं. अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका पेट खराब हो सकता है. इसलिए व्रत रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहें हैं और कितनी मात्रा में खा रहे हैं. 

Advertisement

फाइबर वाली चीजें खाएं 


व्रत रखने के दौरान ऐसी चीजों को बिल्कुल भी ना खाएं, जिनमें फाइबर बहुत ज्यादा होता है. दरअसल, फाइबर वाली चीजें डाइजेस्ट होने में ज्यादा समय लेती हैं,  इसलिए कोशिश करें कि इसके सेवन से बचें. इन्हें खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा रहता है. 

Advertisement

स्नैक्स में लें नट्स  और फल 

जो लोग व्रत करते हैं उन्हें कई बार भूख लगने लगती है. अगर आप भूख पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.  तो ऐसे में हेल्दी स्नैक्स ही लें. इसमें आप मखाना,  शकरकंद , नट्स और फल खा सकते हैं. इनमें भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इनमें कैलोरी भी कम होती है. अगर आप इन्हें थोड़ा ज्यादा भी खा लेंगे तो आपको दिक्कत नहीं होगी. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

 व्रत में लें गुड 


अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो रिफाइंड शुगर बिल्कुल भी ना लें. जितना हो सके इससे दूर रहें. चीनी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है. चीनी के बजाए आप गुड़ लें व्रत के समय. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article