Navratri Dress Colour 2021: नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर करें मां शैलपुत्री की पूजा, ये है पूजा के लिए परफेक्ट लुक

Navratri Dress Colour 2021 : नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है, ऐसी मान्यता है. कहते हैं इस दिन अगर भक्त पूरे भक्ति भाव के साथ पीले रंग के कपड़े पहनकर माता रानी की आराधना करते हैं तो मां खुश होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Navratri Dress Colour 2021 : नवरात्रि के पहले दिन आप पीले रंग की साड़ी पहनकर माता रानी की उपासना कर सकती हैं.
नई दिल्ली:

Navratri Dress Colour 2021 : 7 अक्टूबर से नवरात्र का आगाज़ होने जा रहा है. पूरे देश मे उत्सव की तरह मनाए जाने वाले इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. मां के अलग अलग रूपों से जुड़ा हुआ है और हर दिन का अपना एक अलग महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन मां के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. मां को पीला रंग बहुत पसंद हैं और इसीलिए इस दिन पर्वतराज की पुत्री माता शैलपुत्री की उपासना पीले रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए . नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. कहते हैं इस दिन अगर भक्त पूरे भक्ति भाव के साथ पीले रंग के कपड़े पहनकर माता रानी की आराधना करते हैं तो मां खुश, होती हैं. कई लोग इस दिन लाल कपड़े पहनकर भी मां दुर्गा की पूजा करते हैं.

पीले रंग की साड़ी, सूट या लंहगा पहनकर करें पूजा

पूजा में पीले रंग के कपड़े पहनना वैसे ही बहुत शुभ माना जाता है या यूं कहे तो पीला पूजा का ही कलर है, पर जब बात नवरात्रि की बात आती है तो हर दिन अपने आप में बेहद खास हो जाता है. इस खास दिन को आप अपने एथेनिक वेयर से और भी ज्यादा खास बना सकती हैं.  नवरात्रि के पहले दिन आप पीले रंग की साड़ी पहनकर माता रानी की उपासना कर सकती हैं. अक्टूबर में सर्दी न के बराबर पड़ती है तो आप चाहें तो सिल्क, बनारसी या कोसे की साड़ी पहन सकती हैं. इसके अलावा अगर आप लाइट वेटेड साड़ी पहनना चाहती हैं तो पीले रंग की शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी भी पहन कर पूजा कर सकती हैं, इसके अलावा आप पीले रंग का सूट या फिर किसी भी रेड, ब्लू या ग्रीन  कलर के सूट के साथ पीले रंग का कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. ये भी आपको ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक देगा. इसके अलावा अगर आपने पूजा की खास तैयारी की हैं और खुद को खास लुक देना चाहती है तो पीले रंग का लहंगा भी पहन सकती हैं. पीले रंग के लंहगे में आप मां दुर्गा की आराधना कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल लुक को कम्प्लीट करेगी चूड़ियां और ज्वेलेरी

नवरात्रि में चूड़ियों का भी खास महत्व है. मातारानी की पूजा बिना चूड़ी चढ़ाएं अधूरी मानी जाती है. अगर आप भी नवरात्रि में मां दुर्गा के रंग में रंगना चाहती हैं तो रंग बिरंगी चूड़ियां आपके ट्रेडिशनल लुक की रौनक बढ़ाने का करेंगी. आप चाहें तो पीले रंग के एथिनिक वेयर के साथ पीली चूड़ियां पहन सकती हैं. यही नहीं डिफरेंट कलर की चूड़ियों का कॉन्बिनेशन भी आपको फेस्टिव लुक देगा. सिंगल कड़े भी आपके एथेनिक वेयर पर बहुत सूट करेंगे. गले पर सोने या फिर गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी आपकी पीली साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगेगी. इसके अलावा आप चाहें तो मोती का चोकर सेट भी पहन सकती हैं. वैसे तो पूजा में कई तरह के गहने पहने जाते हैं लेकिन इन दिनों नोज़ रिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. पूजा में खासतौर पर झुमके वाली नोज़ रिंग या फिर महाराष्ट्रीयन नोज़ रिंग आपको बहुत खूबसूरत और डिफरेंट दिखने में मदद करेगी. तो फिर देर किस बात की है नवरात्रि के पहले दिन मां के रंग में रंग कर करें मां की आराधना.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India