Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग में रंग कर करें मां ब्रम्हचारिणी की पूजा, ऐसे चुनें अपनी ड्रेस

Navratri 2021: हरा प्रकृति का कलर है इसलिए हरा रंग अपने आप में ही बेहद खूबसूरत और खिलता हुआ कलर है. अगर आप नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग के कपड़े पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो ग्रीन कलर की साड़ी पूजा के लिए परफेक्ट रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Navratri 2021: नवरात्रि की तैयारी कर रहे हैं और रंगों को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको बताते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे हों तैयार.
नई दिल्ली:

Navratri 2021: ज़िंदगी में रंगों का बेहद खास महत्व है. खासतौर पर जब नवरात्रि का मौका हो तो रंगों का इंपोर्टेंस बढ़ जाता है. मां के हर स्वरूप के साथ उनका पसंदीदा रंग महत्वपूर्ण है. जिस तरह नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री को पीला रंग प्रिय है, ठीक उसी तरह नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रम्हचारिणी का है. इस दिन मां ब्रम्हचारिणी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. मां ब्रम्हाचारिणी का सबसे प्रिय रंग है हरा, इसलिए नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना शुभ माना जाता है. कहते हैं, 

अगर भक्त इन 9 दिनों में मातारानी के पसंदीदा रंग का वस्त्र धारण कर मां की आराधना करते हैं तो मान्यता है कि मां बहुत खुश हो जाती हैं. अगर आप भी नवरात्रि की तैयारी कर रहे हैं और रंगों को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको बताते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन कैसे हों तैयार.

Advertisement

अपने एथिनिक वेयर को बनाएं हरा

हरा प्रकृति का कलर है इसलिए हरा रंग अपने आप में ही बेहद खूबसूरत और खिलता हुआ कलर है. अगर आप नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग का कपड़ा पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो ग्रीन कलर की साड़ी पूजा के लिए परफेक्ट रहेगी. आप चाहें तो लाइट या फिर डार्क ग्रीन कलर की सिल्क, बनारसी, शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं. ये पूजा में आपको बहुत खूबसूरत और एथिनिक लुक देगी. ग्रीन लंहगा भी पूजा के लिए एक अच्छा विकल्प है. अपनी साड़ी और लेंहगे के साथ आप ग्रीन कलर का नेकलेस और ईयरिंग कैरी कर सकती हैं. नवरात्रि पर लड़के ग्रीन कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहन सकते हैं. इसके अलावा वो चाहें तो किसी भी रंग के कुर्ते के साथ ग्रीन जैकेट का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकते हैं. ग्रीन ज्वेलरी इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंडिंग है. इसे आप किसी भी कलर के ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. तो अगर आप अपनी नवरात्रि को और भी स्पेशल बनाना चाहती हैं तो मां ब्रम्हचारिणी के साथ हरे रंग में रंग कर उनकी उपासना करें और मनवांछित फल पाएं.

Advertisement

ग्रीन सूट न हो तो मिक्स एन्ड मैच है बेस्ट ऑप्शन

नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग का खास महत्व है, लेकिन अगर आपके पास ग्रीन कलर का सूट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस मौके पर आप मिक्स एंड मैच कर स्पेशल बना सकती हैं. इसके लिए आप रेड, येलो, पिंक, या फिर मैरून कलर के सूट में ग्रीन दुपट्टा ओढ़ सकती हैं. ये आपके कलर को भी मेंटेन रखेगा और आपको ट्रेडिशल फेस्टिव लुक भी देगा. इसके अलावा इन दिनों कुर्ती के साथ स्कर्ट और दुपट्टे के कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा फैशन में है, तो आप अपने या तो ग्रीन कुर्ती या फिर ग्रीन स्कर्ट को किसी भी कंट्रास्ट कुर्ते के साथ ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा आप प्लाजो और शार्ट कुर्ती या फिर पटियाला पहनकर इन दिन को और भी स्पेशल बना सकती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat