Natural Hair Dye : घर पर ही बालों को ऐसे करें डाई, बनाएं ये सिंपल हेयर मास्क

अगर नेचुरल हेयर डाई चाहते हैं, तो सबसे पहले मेहंदी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह न केवल बालों को गहरा रंग देती है बल्कि स्कैल्प को ठंडक भी पहुंचाती है. यह बालों को पोषण भी देती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कॉफी भी हेयर डाई का काम करती है, खासकर अगर इसे कंडीशनर के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाए.

Natural Hair Dye : उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद (How To Prevent White Hair) होने लगते हैं. बालों को काला करने के लिए लोग केमिकल वाला प्रोडक्ट यूज करते हैं. हालांकि, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपके हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आप नेचुरल तरीकों से घर पर ही अपने बालों को (Homemade Hair Dye) काला कर सकते हैं, और इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर भी नहीं होता. अगर नेचुरल हेयर डाई चाहते हैं, तो सबसे पहले मेहंदी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. मेहंदी न केवल बालों को गहरा रंग देती है बल्कि स्कैल्प को ठंडक भी पहुंचाती है. यह बालों को (Hair Care Tips At Home) पोषण भी देती है. मेहंदी को आंवला और कॉफी पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से बालों का रंग लंबे समय तक बना रहता है. इसके अलावा, आंवला पाउडर भी बालों को काला करने में मददगार है. इसे दही के साथ मिलाकर लगाने से बालों को नेचुरल चमक और पोषण मिलता है. इसी तरह, नींबू के रस में हल्दी और नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बालों के सफेद होने की स्पीड कम हो सकती है.

किडनी की बढ़ानी है पावर तो रोज खाना शुरू कर दीजिए इस चीज की चटनी

कॉफी भी हेयर डाई का काम करती है - Coffee Powder For White Hair

कॉफी भी हेयर डाई का काम करती है, खासकर अगर इसे कंडीशनर के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाए. इन नेचुरल तरीके से आप अपने बालों को बिना किसी नुकसान के काला और हेल्दी बना सकते हैं. इस खबर में आइए जानते हैं बालों को नेचुरल तरीके से कैसे काला किया जाए; इसके कौन-कौन से उपाय हैं.

Advertisement
नारियल तेल और लहसुन को मिलाकर लगाएं - Coconut oil and garlic for hair

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं.

यह बालों को स्वस्थ बनाते हैं, जबकि लहसुन में सल्फर होता है.

सल्फर बालों को काला और मजबूत बनाने में फायदेमंद है.

नारियल तेल और लहसुन को मिलाकर एक पेस्ट बना लें.

पेस्ट बन जाने के बाद इसे अपने बालों पर लगा लें.

अब 30 मिनट बाद अपने बालों को धो लें.

आंवला और शिकाकाई करें काला - Amla Powder And Shikakai

आंवला और शिकाकाई आयुर्वेदिक हैं.

यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

आंवला में विटामिन C होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है.

शिकाकाई में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को काला और चमकदार बनाते हैं.

पहले इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं.

पेस्ट बन जाने के बाद इसे अपने बालों पर लगाएं.

30 मिनट बाद बालों को धो लें.

कॉफी - Coffee For Hair

कॉफी एक नेचुरल डाई है.

यह बालों को काला और चमकदार बनाने में लाभकारी है.

कॉफी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों को स्वस्थ बनाते हैं.

इसके लिए एक हार्ड कॉफी ड्रिंक बना लें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

फिर इसे अपने बालों पर लगाएं.

कुछ मिनट बाद ठंडे पानी से बाल धुल लें.

हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बाल मजबूत और काले हो जाएंगे.

मेहंदी का इस्तेमाल भी फायदेमंद - Henna for Hair

मेहंदी एक नेचुरल डाई है, जो बालों को काला और चमकदार बनाती है.

मेहंदी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाते हैं.

सबसे पहले आप मेहंदी के पत्तों को अच्छे से पीस लें.

इसके बाद थोड़ा सा दही मिला लें.

इस पेस्ट को 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें. फिर बाल धो लें.

ये नुस्खे भी आजमा सकते हैं - Homemade Hair Dye For White Hair

बालों को काला करने के लिए आंवले के पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर पकाएं.

फिर इसे सिर पर लगाने से बालों को फायदा मिलता है.

नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर पकाना होगा.

पकने के बाद अलग रखें.

सप्ताह में एक बार तेल को हल्का गर्म करके सिर पर लगा लें.

इससे बाल जड़ से काले होंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kirodi Lal Meena Reply: किरोड़ी लाल मीणा ने Madan Rathore को भेजा 5 पन्नों का जवाब
Topics mentioned in this article