National Girlfriends Day: अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ एंजॉय करें ये दिन, भेजें Funny Memes और लगाएं जमकर ठहाका

National Girlfriends Day Memes: फीमेल फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करने वाले इस दिन पर अपनी गर्लफ्रेंड्स को भेजिये ये हंसा देने वाले मीम्स.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
National Girlfriends Day: बड़े मजेदार हैं गर्लफ्रेंड्स को भेजने के लिए ये मीम्स.

National Girlfriends Day: 1 अगस्त को हर साल गर्लफ्रेंड्स डे के रूप में अमेरिका में मनाया जाता है, इस तर्ज पर कि यह फीमेल यानी महिलाओं की दोस्ती को सराहने का दिन है. अब त्योहार और खुशी भरे दिन सरहदें नहीं देखते तो क्यों न हम भी इस दिन थोड़ा ठहाका लगा लें. यहां कुछ ऐसे ही मीम्स (Memes) या कहें जोक्स दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर आपको तो हंसी आएगी ही साथ ही अपनी जिस सहेली को भेजेंगे वो भी लोटपोट हो जाएगी. वैसे भी लड़कियों की आपस की दोस्ती इन्हीं हंसी-ठहाकों से भरी होती है जिसमें अपने दुख भी जी खोलकर साझा किए जा सकते हैं और खुशी भी. 


नैशनल गर्लफ्रेंड्स डे पर मीम्स | National Girlfriends Day Memes 


यह उन सहेलियों के लिए जिनके साथ हर काम को  करने का अलग ही मजा आता है. 

जब बाहर कूल दिखने की चिंता हो लेकिन गर्लफ्रेंड्स के सामने सब चलता है. 

Advertisement

जब आपके कहने से पहले ही आपकी बात सहेली पूरी कर दे. 

Advertisement

जो गर्लफ्रेंड एक बार में ही 200 तस्वीरें खिंचवाती हो. 

Advertisement

आखिरकार जब दोस्त ब्रेकअप की सलाह मान ले. 

Advertisement

यह स्कूल की यादें ताजा करने के लिए. 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: बर्फ की मोटी परत, तेज ठंडी हवाएं और रास्तों पर फंसी गाड़ियां