National Doctor's Day 2022: इस तरह कहें जीवनदान देने वाले डॉक्टरों को शुक्रिया, सभी Doctors को भेजें ये Messages

National Doctor's Day Wishes: डॉक्टरों के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आज सभी डॉक्टरों को सम्मानित करने का दिन है और आप भी इन मैसेज और विशेज से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
National Doctor's Day 2022: इन मैसेज से कहें थैंक यू डॉक्टर! 

National Doctor's Day Messages: इंसान को जिंदगी में कभी किसी की जरूरत पड़े ना पड़े लेकिन जीवन के किसी मोड़ पर डॉक्टर की जरूरत जरूर पड़ती है. डॉक्टरों और हेल्थकेयर स्टाफ (Healthcare Staff) का योगदान हम सभी ने कोरोना काल में बहुत करीब से देखा है. अपने मरीजों के प्रति डॉक्टरों (Doctors) के जज्बे को सलाम करने के लिए हर साल 1 जुलाई के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती व पुण्यतिथि भी है जो खुद एक जाने-माने डॉक्टर थे. डॉ. बिधान चंद्र रॉय को सम्मानित करने के लिए ही 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी. 

Photo Credit: Twitter डॉ. बिधान चंद्र रॉय

इस साल डॉक्टर्स डे की थीम (National Doctor's Day Theme) है 'फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन'. आज के दिन डाक्टरों को शुक्रिया कहना तो बनता है. निम्न कुछ ऐसे ही डॉक्टर्स डे के संदेश, कोट्स और विशेज दिए गए हैं जो आप डाक्टरों को भेज सकते हैं. 

नेशनल डॉक्टर्स डे के मैसेज, विशेज और कोट्स | National Doctor's Day Messages, Wishes and Quotes

- डॉक्टर्स का पेशा ही एकमात्र ऐसा पेशा है जो खुद को खत्म करने के लिए लगातार काम करता है.- मार्टिन एच फिशर

- दवाएं बीमारियों का इलाज करती हैं, लेकिन केवल डॉक्टर ही मरीजों को ठीक कर सकते हैं." - कार्ल जंग


- एक डॉक्टर ऐसा इंसान ही जो रोते हुए आये व्यक्ति को हंसाते हए भेजता है।
शुक्रिया डॉक्टर्स, हैप्पी डॉक्टर्स डे।

Advertisement


- हमारे प्यारे डॉक्टर को हैप्पी डॉक्टर्स डे, मरीजों के लिए आपका समर्पण हमारे लिए प्रेरणा है. 

हैप्पी डॉक्टर्स डे!! 

- आप सभी डॉक्टरों का शुक्रिया जिन्होंने एक महामारी में भी बिना घबराये लोगों का इलाज किया. आप महान हैं.

थैंक्स यू डॉक्टर्स!! 


- हमें स्वस्थ और जोखिम मुक्त जीवन जीने का अवसर देने के लिए डॉक्टरों का धन्यवाद! हमारा समाज उनका बहुत ऋणी है. 

Advertisement


हैप्पी डॉक्टर्स डे!! 

- डॉक्टर बनना निश्चित रूप से आसान नहीं है क्योंकि आपको अपने मरीजों के बारे में खुद से पहले सोचना होगा. 
हैप्पी डॉक्टर्स डे!

- भगवान ने वरदान के रूप में डॉक्टर को हमारे जीवन में भेजा है. आपके काम को सलाम.

हैप्पी डॉक्टर्स डे!! 

Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर


 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?