National Best Friend Day 2022: अपने दोस्त को भेजिये ये प्यारभरे संदेश और कह दीजिए तेरे जैसा यार कहां!

National Best Friend Day 2022: दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी ही लगती है. तो आज उन्हीं यारों को ये संदेश भेजकर बता दीजिए कि उनके बिना कितना बेमतलब लगता है संसार. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
National Best Friend Day: अपने बेस्टफ्रेंड्स को कीजिए इन विशेज से खुश. 

National Best Friend Day 2022: कहते हैं दुनिया में एक ही रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है और बाकी सभी रिश्ते उसके जन्म से पहले ही बन जाते हैं. दोस्ती में कोई छल, झूठ या दबाव नहीं होता. जो दोस्त (Friends) एक-दूसरे के साथ जितने सच्चे और ईमानदार होते हैं उतनी ही गहरी उनकी दोस्ती (Friendship) होती है. खासकर बेस्ट फ्रेंड्स (Best Friends) का मतलब ही है सबसे अच्छे और करीबी दोस्त. वो दोस्त जिनके बीच दूरी सिर्फ रास्तों और शहर की हो सकती है दिलों की नहीं, वो दोस्त जिनसे बात करके दिल को सुकून मिल जाता है और वो दोस्त जो एक-दूसरे को खुश देखकर ही खुश हो जाते हैं. वही तो होते हैं बेस्ट फ्रेंड्स. तो आज नैशनल बेस्ट फ्रेंड डे के दिन अपने दोस्त को बता दीजिए कि आप उससे कितना प्यार करते हैं और उसकी दोस्ती आपके लिए कितना महत्व रखती है. इसी वजह के चलते हर साल इस दिन को मनाया जाता है. जाइए, आप भी अपने दोस्त को ये प्यारभरे मैसेज भेज दीजिये. 


बेस्ट फ्रेंड विशेज, मैसेज और कोट्स | Best Friend Wishes, Messages and Quotes 

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से.

-  हफ़ीज़ होशियारपुरी

जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!

हमें तो ना ज़मीन, ना सितारे, ना चांद, ना रात चाहिए.

- मिर्ज़ा गालिब


बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए. 

Happy Best Friend Day!! 

हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना, 
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना. 

Happy Best Friend Day!! 

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,

कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है.

Happy Best Friend Day!! 


सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में.

Happy Best Friend Day!! 


कहते है हौसलों से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
 ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.

Happy Best Friend Day!! 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Patna के Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor | City Centre
Topics mentioned in this article