कटआउट चेक मैक्सी ड्रेस में कमाल का है मृणाल ठाकुर का समर स्टाइल फैशन मूव

कटआउट मैक्सी ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का समर स्टाइल स्टनिंग है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

मृणाल ठाकुर का स्टाइल हमेशा एस्थेटिक और क्लासी होता है. कान्स 2023 में शानदार डेब्यू करने के बाद, मृणाल ठाकुर अपने बेसिक्स लुक्स पर वापस आ गई हैं मृणाल की समर सीज़न आउटफिट चॉइस कमाल की होती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को चेक प्रिंट वाले आउटफिट में देखा गया था. उनके इस मैक्सी आउटफिट में बेहद बारीक डिटेल्स हैं. रफल्स से सजी प्लंजिंग नेकलाइन इस ड्रेस को स्टाइलिश स्पिन टच दे रही है. ड्रेस का कटआउट पैटर्न भी काफी अच्छा है. सिंपल मेकअप चॉइस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. ये काफी लाइट और स्टाइलिश समर लुक है.  

जब भी समर सीज़न में स्टेटमेंट लुक देने की बात आती है तो मृणाल ठाकुर सबको हैरान कर देती हैं.  इस ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में मृणाल हमें परफेक्ट समर वाइब दे रही हैं. ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन बोडिस पैटर्न के साथ कमाल का लग रहा है, साथ ही इस ड्रेस में कमाल का फ्लेयर टच भी शामिल है. 

Advertisement
Advertisement

मृणाल ठाकुर के लिए, समर स्टाइल मोनोक्रोम मैजिक क्रिएट करने के बारे में है. डार्क ब्लू कलर के मोनोटोन जंपसूट में मृणाल समर स्टाइल वाइब्स को परफेक्ट तरीके से सेट कर रही हैं. जंपसूट के फ्लेयर्ड पैटर्न ने पूरे लुक में स्टाइलिश एज जोड़ दिया है. अपने मिनिमल मेकअप लुक और खुले बालों के साथ मृणाल का ये समर स्टाइल बेहद शानदार है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न