Mothers Day 2024: झीलों के शहर भोपाल से लेकर महाकाल की नगरी तक, इस मदर्स डे अपनी मां को कराएं MP की इन खूबसूरत जगहों की सैर

Places to visit in mp for mother in hindi : इस बार अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ट्रिप पर ले जाइए. पहाड़ों पर तो हर कोई घूमने जाता है आप अपनी मां को भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में लेकर जाइए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best places in madhya pradesh : इस मदर्स डे अपनी मां के साथ जाएं यहां घूमने.

Mother's Day 2024: मदर्स डे आ रहा है. ये एक ऐसा दिन है जब हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहता है. वैसे तो हर दिन मदर्स डे होता है लेकिन इस दिन स्पेशल फील करवाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग मां के लिए स्पेशल गिफ्ट (Special Gift) लेकर आते हैं तो कुछ केक बनवाते हैं. कई बार लोग मां को डेट पर ले जाते हैं. इस बार अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ट्रिप (Trip) पर ले जाइए. पहाड़ों पर तो हर कोई घूमने जाता है आप अपनी मां को भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) में लेकर जाइए. मध्य प्रदेश में कई घूमने वाली जगह हैं. आज हम आपको एमपी की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां पर आप मां को ले जा सकते हैं.

ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं. इस जगह की खास बात है कि यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है. मंदिरों के साथ यहां देखने को और भी कई चीजें हैं.

Photo Credit: Pexels



मांडू
एमपी में अगर टूरिस्ट प्लेस की बात की जाए तो मांडू का नाम जरूर आता है. इस शहर में जहाज महल, रूपमती महल, बहादुर का महल, रेवा कुंड और तवेली महल जैसी जगह हैं. जहां पर आप मां को घुमाने ले जा सकते हैं.

भोपाल
मध्य प्रदेश का नाम आए और आपके दिमाग में भोपाल का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. भोपाल एमपी की राजधानी है. इस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं. क्योंकि यहां पर स्थित ऊपरी झील और निचली झील टूरिस्ट को खूब पसंद आती है. भोपाल में आप मां के साथ गोहर महल, शौकत महल, भीमबेटका देख सकते हैं.

उज्जैन 
मध्य प्रदेश में ये जगह खास हैं. इसके अलावा आप मां को उज्जैन में महाकाल के दर्शन कराने ले जा सकते हैं. जहां पर जाकर आपकी मां बेहद खुश होंगी. इसके अलावा आप ओरछा, कान्हा नेशनल पार्क, ग्वालियर का किला समेत कई जगह ले जा सकते हैं. इस ट्रिप से आप मां के लिए मदर्स डे को यादगार बना देंगे.साथ ही इसी बहाने मां का घूमना भी हो जाएगा.

Advertisement

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article