Mother's Day 2024: मदर्स डे आ रहा है. ये एक ऐसा दिन है जब हर कोई अपनी मां को स्पेशल फील करवाना चाहता है. वैसे तो हर दिन मदर्स डे होता है लेकिन इस दिन स्पेशल फील करवाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग मां के लिए स्पेशल गिफ्ट (Special Gift) लेकर आते हैं तो कुछ केक बनवाते हैं. कई बार लोग मां को डेट पर ले जाते हैं. इस बार अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ट्रिप (Trip) पर ले जाइए. पहाड़ों पर तो हर कोई घूमने जाता है आप अपनी मां को भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लेकर जाइए. मध्य प्रदेश में कई घूमने वाली जगह हैं. आज हम आपको एमपी की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां पर आप मां को ले जा सकते हैं.
ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं. इस जगह की खास बात है कि यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है. मंदिरों के साथ यहां देखने को और भी कई चीजें हैं.
मांडू
एमपी में अगर टूरिस्ट प्लेस की बात की जाए तो मांडू का नाम जरूर आता है. इस शहर में जहाज महल, रूपमती महल, बहादुर का महल, रेवा कुंड और तवेली महल जैसी जगह हैं. जहां पर आप मां को घुमाने ले जा सकते हैं.
भोपाल
मध्य प्रदेश का नाम आए और आपके दिमाग में भोपाल का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. भोपाल एमपी की राजधानी है. इस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं. क्योंकि यहां पर स्थित ऊपरी झील और निचली झील टूरिस्ट को खूब पसंद आती है. भोपाल में आप मां के साथ गोहर महल, शौकत महल, भीमबेटका देख सकते हैं.
उज्जैन
मध्य प्रदेश में ये जगह खास हैं. इसके अलावा आप मां को उज्जैन में महाकाल के दर्शन कराने ले जा सकते हैं. जहां पर जाकर आपकी मां बेहद खुश होंगी. इसके अलावा आप ओरछा, कान्हा नेशनल पार्क, ग्वालियर का किला समेत कई जगह ले जा सकते हैं. इस ट्रिप से आप मां के लिए मदर्स डे को यादगार बना देंगे.साथ ही इसी बहाने मां का घूमना भी हो जाएगा.