Tattoo Trend : प्यार को जाहिर करने का यह अनोखा अंदाज, लोग गुदवा रहे हैं इमोशनल टैटू

इन दिनों जो टैटू सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, वह इमोशनल टैटू. हाल में इंस्टाग्राम पर फेमस टैटू आर्टिस्ट लोकेश ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका सबसे मुश्किल टैटू था, जो उन्होंने बनाया. आप भी जानिए आखिर क्या है इमोशनल टैटू.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुछ समय में इसमें एक नया मोड़ आया है और लोग टैटू को अपने इमोशन से जोड़कर डिजाइन करवा रहे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अक्षय ने अपनी मां को याद रखने के लिए गुदवाया अपनी मां का टैटू.
  • हाल में शहनाज के भाई ने बनवाया था सिद्धार्थ शुक्ला का इमोशनल टैटू.
  • अपने इमोशन को जाहिर करने के लिए लोग बनवा रहे हैं ये टैटू.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टैटू तो आपने कई बनवाएं होंगे. लेकिन इन दिनों जो टैटू सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है. वह इमोशनल टैटू. हाल में इंस्टाग्राम पर फेमस टैटू आर्टिस्ट लोकेश ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका सबसे मुश्किल टैटू था. दरअसल,  उनके क्लाइंट ने अपने हार्ट के पास एक टैटू बनवाया. जोकि बेहद ही इमोशनली है. दरअसल अक्षय की मां की डेथ कोविड के कारण हो गई. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां को याद रखने के लिए अपनी चेस्ट पर अपनी मां की फोटो बनवा ली. जब से टैटू आर्टिस्ट ने वीडियो शेयर किया है. तब से इस वीडियो पर सैकड़ों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. खुद लोकेश भी इस टैटू को बनवाते हुए बेहद भावुक थे.

इमोशनल टैटू का ट्रेंड

वैसे तो अब तक लोग टैटू फैशन के तौर पर ही बनवाते थे. लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें एक नया मोड़ आया है और लोग टैटू को अपने इमोशन से जोड़कर डिजाइन करवा रहे हैं. टैटू आर्टिस्ट अनिल दोचानिया कहते हैं कि उनके पास रोज कोई ना कोई ऐसा क्लाइंट आ जाता है. जो अपने इमोशन को अपनी बॉडी पर उकेरवाना चाहता है. इसमें कोटस और फोटोज खासकर शामिल हैं.

सेलिब्रटी में है ये फेमस

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार हैं, जिन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोशनल टैटू का सहारा लिया. चाहे वह दीपिका पादुकोण हो या फिर हाल में शहनाज के भाई शहबाज ने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा अपने हाथ पर गुदवा कर अपने इमोशन व्यक्त किए हो.

जहां शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सदमे में हैं, वहीं उनके भाई शहबाज और पिता संतोख भी परेशान हैं. हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा हैं. दुख की इस घड़ी में बेटी का साथ देने के लिए जहां पिता संतोख सिंह (Santokh Singh Shehnaaz tattoo) ने हाल ही शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था, वहीं अब शहबाज (Shehbaz Badesha) ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बनवाया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fatehpur Masjid Controversy: मनोज त्रिवेदी का बड़ा बयान, 'पत्थरबाजी से भड़की हिंसा' | UP Latest News
Topics mentioned in this article