इस बार मदर्स डे पर मम्मी को हैपी करने के लिए कराएं इन खास जगहों की सैर, भीड़ बढ़ने से पहले करवा लें बुकिंग

Mother’s Day 2025: अगर आप इस बार मदर्स डे कुछ हटकर करना चाहते हैं, तो मॉम को एक  सुकून भरी ट्रिप पर ले जाइए. अपने देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप उन्हें शांति, नेचर और सुकून का अनुभव करा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mother's day 2025 date : मदर्स डे आप अपनी मां को इन जगह पर जरूर ले जाएं घूमने.

Mother's Day 2025: एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार, त्याग और समर्पण की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. यह एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में पूरी दुनिया है. बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे इस दुनिया में अपना मुकाम बनाने तक, मां हर वक्त अपने बच्चे के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती है. आजकल के बिजी लाइफ में अक्सर हमारे लिए रिश्तों को समय देना मुश्किल होने लगा है. ऐसे में जब कोई खास मौका आता है तो हमें हमें अपने रिश्तों के लिए प्यार जताने का अवसर मिल जाता है. इस साल 11 मई रविवार को को मदर्स डे (Mother's Day ) सेलिब्रेट किया जाएगा और यह दिन मां को खास फील कराने का सबसे अच्‍छा मौका होता है. अगर आप इस बार मदर्स डे कुछ हटकर करना चाहते हैं, तो मॉम को एक (Mother's Day Par Kya Kare) सुकून भरी ट्रिप पर ले जाइए. अपने देश में ऐसी कई जगहें (Mother's Day Par kaha Jana Chahiye) हैं जहां आप उन्हें शांति, नेचर और सुकून का अनुभव करा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में जहां इस मदर्स डे पर आप अपनी मॉम के साथ कर सकते हैं खूब एंजॉय.

मदर्स डे पर यहां ले जाएं अपनी मॉम को (Visit these six places with Mom on Mother's Day)

ऋषिकेश

मम्मी को अगर शांति, अध्यात्म, गंगा के दर्शन और प्रकृति पसंद हैं, तो भारत में ऋषिकेश से बेहतर कुछ भी नहीं है. ऋषिकेश में गंगा आरती देखने से मन को अपूर्व शांति का अनुभव होता है. इसके अलावा यहां  योग, ध्यान करने के अवसर भी हैं. यहां की हरी भरी प्रकृति मन को सुकून देती है. असके अलावा आप यहां लक्ष्मण झूला, राम झूला और त्रिवेणी घाट जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं.

उदयपुर

झीलों का शहर उदयपुर भी मदर्स डे पर जाने के लिए बेहतरीन जगह है. इस मदर्स डे पर आप मम् के साथ उदयपुर जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां की खूबसूरत झीलें और शानदार महल मम्मी को ऐतिहासिक स्थल का खास का एहसास कराएंगे. इसके अलावा यहां आप अपनी मम्‍मी को जवाहर नगर में रोपवे की सवारी पर भी आनंद दिला सकते हैं.

Advertisement

शिमला या मनाली

मई में भीषण गर्मी पड़ती है और आप अपनी मॉम को शिमला या मनाली की ठंडी वादियों में ले जा सकते हैं. यहां की नेचुरल ब्यूटी, मॉल रोड पर वॉक और हिमालय की खूबसूरती उन्हें काफी पसंद आएगी और वे कुछ दिन डेली रूटीन से अलग आराम से बिता सकेंगी.

Advertisement

ऊटी

साउथ इंडि‍या को बेहद खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस ऊटी को भारत का स्विटजरनैंड माना जाता है. यहां आपको हरि‍याली, पहाड़ का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा. यहां आप अपनी मॉम को झील में बोटिंग भी करवा सकते हैं.

Advertisement

जयपुर

अगर आपकी मम्‍मी को रॉयल चीजें पसंद है या ऐतिहासिक इमारतें देखने का शौक है, तो उन्हें जयपुर लेकर जाएं.  हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर किला जैसी जगहें राजपुताना के वैभव के दर्शन करा सकती हैं. यहां उन्हें पारंपरिक चीजों की शॉपिंग से लेकर राजस्थानी व्यंजनों का टेस्ट लेने का भी मौका मिल सकता है. 

Advertisement

वाराणसी

मां अगर धार्मिक है और तीर्थ पर जाना पसंद करती हैं तो उन्हें बनारस की यात्रा पर ले जाना बेहतरीन तोहफा होगा. वाराणसी में गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों की शांति उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा देगी और वे कुछ समय के लिए दुनिया भर की चीजों को भूलकर आध्यात्म पर ध्यान देकर प्रसन्न हो जाएंगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let