सासु मां को भी मदर्स डे पर कराएं स्पेशल फील, इस तरह सेलिब्रेट करें ये खास दिन

Mother's Day Celebration With Mother-in-law: मदर्स डे केवल मां का ही दिन नहीं होता, बल्कि जिन लोगों की शादी हुई है वह अपनी मदर-इन-लॉ के साथ भी इस खास दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं 5 तरीके.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
When is Mothers Day 2025 : मदर्स डे कब मनाया जाता है.

Mother's Day Celebration With Mother-in-law: मदर्स डे को लेकर अब तक आपने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली होगी, अपनी मम्मी को कैसे स्पेशल फील कराना है, उन्हें क्या गिफ्ट करना है और उनके साथ दिन कैसे स्पेंड करना है? यह सारे प्लान हो गए होंगे, लेकिन अगर आप अपनी सासू मां को भी मदर्स डे पर स्पेशल फील करवाना चाहती हैं, तो आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप अपनी सासू मां को भी उतना ही प्यार और सम्मान दे सकती हैं जितना अपनी मां को देती है. आपके छोटे-छोटे प्रयास आपकी सासू मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. तो इस बार जब 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा, तो आप अपनी मां के साथ अपनी सासू मां (Saas Ke Sath Mother's Day Kaise Celebrate Kare) के दिन को भी खास बनाएं और इस तरह से ये दिन उनके साथ सेलिब्रेट करें.

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बता द‍िया कुछ महीनों में कैसे हो पतले, सोशल मीड‍िया पर दे द‍िया पूरा डाइट प्‍लान

सासू मां के साथ कैसे मनाएं मदर्स डे  (How To Celebrate Mother's Day with Mother in law)


अगर आप अपनी सासू मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो इन पांच तरीकों से उनके दिन को और खास बना सकती हैं और उनका आशीर्वाद, प्रेम और सम्मान पा सकती हैं-

Advertisement

साथ में बिताएं पूरा दिन
मदर्स डे पर कोशिश करें कि आप अपनी सासू मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. आप उनके साथ बाहर शॉपिंग के लिए जा सकती हैं, घर में बैठकर उनके पसंदीदा टीवी शो या मूवी देखें. शादी के एल्बम देखकर अपनी पुरानी यादों को ताजा करें. सास के साथ मजेदार वक्त बिताएं और उनसे ढेर सारी गपशप करें.

Advertisement

सासु की पसंद की चीज दें
बहू अगर अपनी सास के साथ स्पेशल बॉन्ड कनेक्ट करना चाहती हैं, तो मदर्स डे पर अपनी सास को उनकी पसंद का कोई खूबसूरत तोहफा दे सकती हैं. जैसे- साड़ी, शॉल, किताब, किचन टूल्स, धार्मिक पुस्तक या जो भी उन्हें पसंद हो. इस तरह का गिफ्ट पाकर सास बहुत खुश होती हैं, जरूरी नहीं कि ये गिफ्ट महंगा ही हो, आप सच्चे दिल से कोई सस्ता गिफ्ट उनके लिए लेकर जाएंगी, तो उन्हें बहुत ही खुशी महसूस होगी.

Advertisement

सास के लिए स्पेशल डिश बनाएं
अगर आप वर्किंग है और रोज खाना नहीं बना पाती हैं, तो आप मदर्स डे पर अपनी सासू मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ स्पेशल बना सकती हैं. ऐसे पकवान बनाएं जो आपकी सासू मां को पसंद हो. अगर उन्हें कुछ मीठा पसंद हैं, तो अपने हाथों से उनके लिए मीठी डिश बनाएं. यह छोटा सा प्रयास उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान लाएगा और आप दोनों के रिश्ते को और स्ट्रांग बना देगा.

Advertisement

सासू मां की हेल्थ को प्रायोरिटी दें
मदर्स डे पर अगर आप अपनी सासू मां के हेल्थ का ध्यान रखना चाहती हैं और अपनी कंसर्न उन्हें दिखाना चाहती हैं, तो उनके लिए कोई हेल्थ चेकअप पैकेज, योगा क्लास या हल्दी किचन सेट उन्हें गिफ्ट दे सकती हैं, जिससे वह अपनी लाइफस्टाइल को और हेल्दी बना सकें.

सास को थैंक यू कहे
कभी-कभी कुछ ना करना और केवल धन्यवाद करना भी बहुत खास होता है. मदर्स डे पर आप अपनी सासू मां को परिवार का ध्यान रखने के लिए, उनके सपोर्ट के लिए उन्हें दिल से थैंक यू कह सकती हैं. आप कोई छोटी सी पोयम लिखकर उन्हें सुना सकती हैं या लेटर लिख सकती हैं या फिर उनके साथ बैठकर अपने मन की बात उन्हें शेयर कर सकती हैं कि वह कितनी स्पेशल हैं और उनका धन्यवाद कर सकती हैं.


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Kashmir के Uri LoC पर भयंकर गोलीबारी, Indian Army दे रही माकूल जवाब
Topics mentioned in this article