Gardening Tips: छोटे-छोटे पेड़-पौधे न केवल आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, बल्कि इनसे एक पॉजिटिव वाइब बनी रहती है. इसके अलावा कई पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत होते ही हैं, इन्हें घर में लगाने से आपकी सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं, साथ ही ये और भी कई तरीके से फायदा पहुंचाते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही खूबसूरत और फायदेमंद पौधे के बारे में बता रहे हैं. अगर आपको गार्डनिंग का शौक है, तो आप अपने घर में ये पौधा लगा सकते हैं.
बता दें कि इस पौधे से आपका पूरा घर खुशबू से महक उठेगा. इसके अलावा इसे लगाने से आपके घर के आसपास मच्छर-मक्खी जैसे कीड़े भी नहीं भटकेंगे. गर्मी का मौसम आते ही घरों में मच्छर-मक्खी का आना शुरू हो जाता है. वहीं, दिखने में बेहद छोटे ये कीड़े आपको डेंगू, मलेरिया, फूड प्वाइजनिंग जैसी गंभीर बीमारियां दे जाते हैं. ऐसे में केवल इस पौधे को अपने घर के आंगन या बालकनी में लगाने से आपको इन बीमारियों के खतरे को भी काफी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है.
घर में लगाएं ये खुशबूदार पौधा
दरअसल, हम यहां लैवेंडर (Lavender Plant) के पौधे की बात कर रहे हैं. ये पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. इसकी भीनी-भीनी खुशबू न केवल मन को सुकून देती है, बल्कि यह एक प्राकृतिक कीट-नाशक के रूप में भी काम करता है. यही कारण है कि इसे बड़े-बड़े होटलों और गार्डन में खासतौर पर लगाया जाता है.
हालांकि, कई बार लोग इसे गलत मिट्टी या गलत जगह पर लगा देते हैं, जिससे यह ठीक से विकसित नहीं हो पाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि लैवेंडर का पौधा कैसे और कहां लगाना चाहिए. साथ ही, हम आपको इसकी देखभाल के आसान टिप्स भी देंगे, जिससे यह लंबे समय तक हरा-भरा और खुशबूदार बना रहे.
Eid Mehndi Design: ईद के मौके पर इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से सजाएं हाथ, अभी से सेव कर लें Photos
सही जगह चुनें
बता दें कि लैवेंडर को 6-8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है. ऐसे में इसे ऐसी जगह लगाएं जहां पर्याप्त रोशनी मिले सके. आप पौधे को गार्डन, बालकनी या खिड़की के पास लगा सकते हैं.
लैवेंडर के लिए दोमट या रेतीली मिट्टी सबसे अच्छी होती है. वहीं, पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप मिट्टी में थोड़ा सा जैविक खाद मिला सकते हैं.
बीज या कटिंग से रोपणबीज से पौधे को उगने में समय लगता है. ऐसे में आप इसे कटिंग से लगा सकते हैं. इसके लिए एक स्वस्थ लैवेंडर पौधे की 6-8 इंच लंबी शाखा काटें और इसे मिट्टी में सीधा लगा लें.
पानी देने का तरीकालैवेंडर को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. पौधे को हफ्ते में 1-2 बार ही पानी दें.
नियमित देखभाल और कटाईपौधे को हर 2-3 महीने में हल्का ट्रिम करें, ताकि इसकी ग्रोथ अच्छी बनी रहे. साथ ही सूखी और मरी हुई टहनियों को हटाते रहें. अगर आपको पौधे में ग्रोथ कम लग रही है, तो समय-समय पर जैविक खाद या कम्पोस्ट डालें.
इन बातों को ध्यान में रखने से आपका लैवेंडर का पौधा लंबे समय तक हरा-भरा और खुशबूदार बना रहेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.