Mosquito Repellent Plants : मच्‍छर से हैं परेशान, तो लगाइए घर में ये 5 पौधे, ऐसे एंट्री होगी बैन

Mosquito Repellent Plants : बदलते मौसम में डेंगू, मलेरिया के मच्छर (Mosquito) समय-समय पर अपना प्रकोप दिखा देते हैं. इनके काटने से हुए कई घातक रोग आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. इन खून पीने वाले दुश्मनों से जितनी दूरी बना पायें उतना अच्छा है. आज हम आपको आपके घर की बालकनी पर लगाये जा सकने वाले ऐसे पांच ऐसे पौधों के नाम बतायेंगे, जिनकी मदद से घर में मच्छरों की हो सकती हैं नो एंट्री.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mosquito Repellent Plants: इन नेचुरल टिप्स से मच्छरों का करें सफाया
नई दिल्ली:

Mosquito Repellent Plants: छोटे-छोटे और खून पीने वाले ये दुश्मन सिर्फ आपको काटेंगे ही नहीं, बल्कि आपके लिये जानलेवा भी हो सकते हैं. इनसे वक्त रहते निपट लेना ही बेहतर है. इनकी कई प्रजाति होती है, जिनके काटने से रिएक्शन भी अलग-अलग होते हैं. इनसे छुटकारा दिलाने वाले बाजारों में मिलने वाले मॉस्किटो (Mosquito) रिप्लीयन्ट त्वचा और सेहत को नुकसानदायक हो सकते हैं, लेकिन मच्छरों (Mosquito) से बचाव के लिए हम ये रिस्क भी उठा लेते हैं, लेकिन अब से आपको मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो (Mosquito) रिप्लीयन्ट के धुएं को जबरन सूंघने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.

कई बीमारियों का कारण है मच्छर (Mosquitoes Cause Of Many Diseases)

मच्छर (Mosquito) के काटने से मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikungunya), गैस्ट्रोएन्टराइटिस (Gastroenteritis) जैसी घातक बीमारियां हो सकती है. इनसे बचाव के लिए आज आपको कुछ खास जानकारियां देने वाले हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आप अपने घर या बालकनी में हमारे द्वारा बताये जाने वाले पांच पौधों (Plants) को लगाकर मच्छरों (Mosquito) की एंट्री में ब्रेक लगा सकते हैं. ये पौधे आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको मच्छरों से भी बचायेंगे.

Mosquito Repellent Plants: ये पौधे करेंगे मच्छरों की घर में एंट्री बंद 

Photo Credit: istock

5 पौधे जो मच्छरों की एंट्री करेंगे बैन (5 Plants will Ban Entry Of Mosquitoes)

लैवेंडर (Lavender)

लैवेंडर...एक ऐसा पौधा, जिसके फूल जितने सुंदर हैं. उसका पौधा उतना ही मच्छरों के लिए हानिकारक है या फिर यूं कहेंगे कि लैवेंडर (Lavender) का पौधा मच्छरों का दुश्मन माना जाता है. आप ये पौधा अपने घर की बालकनी या विंडो पर इसके प्लांट लटका सकती हैं. इसके साथ ही आप लैवेंडर (Lavender) की मदद से केमिकल फ्री मॉस्किटो (Mosquito) सोल्युशन भी बना सकती हैं. आप लैवेंडर ऑयल को पानी में मिलाकर सीधे स्किन पर अप्लाई कर सकती है, जिससे भी मच्छरों (Mosquitoes) से बचाव किया जा सकता है.

Advertisement

रोजमेरी (Rosemary)

रोजमेरी भी लैवेंडर (Lavender) की तरह दिखने वाला एक नीला फूल है, जो कि एक प्राकृतिक मॉस्किटो (Mosquito) रिप्लीयन्ट भी है. आप इसके पौधे को बालकनी में लगा सकती हैं, जो आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको मच्छरों (Mosquito) से भी बचाएगा. इसके साथ ही आप एक चौथाई जैतून ऑयल के साथ रोजमेरी मॉस्किटो रिप्लीयन्ट की चार बूंदों को मिलाकर अपनी बॉडी पर सीधे अप्लाई कर सकती है. ये भी काफी कारगर है.

Advertisement

सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass)

सिट्रोनेला ग्रास ये मच्छरों (Mosquito) से बचाव के साथ-साथ आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ाएगी. डेंगू (Dengue fever) और मलेरिया पैदा करने वाले मच्छरों को सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass) पल भर में दूर करने का काम करती है. सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass) ऑयल से कई हर्बल प्रोडक्ट्स भी बनाये जाते हैं.

Advertisement

Mosquito Repellent Plants: मच्छरों से छुटकारा दिलाने में कारगर है तुलसी 

Photo Credit: iStock

तुलसी (Basil)

तुलसी के औषधीय गुणों से तो आप वाकिफ ही होंगे. कई प्रकार की दवाइयों के साथ-साथ आस्था की तुलसी (Basil), कई तरह से हमारे लिए खास है. जानकार हैरानी होगी, लेकिन तुलसी (Basil) भी मॉस्किटो (Mosquito) रिप्लीयन्ट की तरह काम करती है. तुलसी को आप घर के आंगन में, बालकनी में कहीं भी लगा सकती हैं.  

Advertisement

गेंदे का फूल (Marigold)

हर बाग-बगीचे और बालकनी में दिखने वाले इस पीले रंग के फूल के इस खास गुण से शायद आप वाकिफ ना हो, लेकिन ये जगह की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ मच्छरों (Mosquito) की छुट्टी करने में भी कारगर है. गेंदे के फूल की महक से मक्खी हो या मच्छर सब को दूर रहते हैं. ये मॉस्किटो रिप्लीयन्ट की तरह ही काम करता है.

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा